बलूचिस्तान में 3 मजदूरों की गोली मारकर हत्या

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
बंदूकधारियों ने वाहन भी जला दिए
बंदूकधारियों ने वाहन भी जला दिए

 

क्वेटा. बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले में शनिवार को एक श्रमिक शिविर पर बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में तीन श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए, डॉन ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने शुक्रवार को लगभग 100 श्रमिकों के साथ एक श्रमिक शिविर में गोलियां चलाईं.

जियो न्यूज के मुताबिक बंदूकधारियों ने टेंट और मशीनों को भी आग के हवाले कर दिया. जियो न्यूज ने कहा कि बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुदस बाजेन्जो ने गोलीबारी की निंदा की और अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी.

बलूचिस्तान में हमले तेजी से बढ़ रहे हैं, क्योंकि अतीत में श्रमिकों पर हमलों के कई मामले सामने आए हैं.

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते की शुरुआत में, पाकिस्तान की कोयला खनन कंपनी के चार मजदूरों को हथियारबंद लोगों ने सोरंग कोयला क्षेत्र के पास स्पाइन-करेज इलाके में उनके कार्यालय से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया था.

पिछले साल, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले के जालावन इलाके में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कम से कम तीन कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावर कोयला खदान पर पहुंचे और कोलियरों पर गोलियां चला दीं, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई.

इससे पहले हथियारबंद लोगों ने क्वेटा से करीब 70 किलोमीटर दूर एक कोयला खदान में तीन कोयला खनिकों को मार गिराया था.