ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान भारी जनहानि की आशंका, मृतकों की संख्या 12,000 से अधिक होने का दावा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-01-2026
There are fears of heavy casualties during the protests in Iran, with claims that the death toll exceeds 12,000.
There are fears of heavy casualties during the protests in Iran, with claims that the death toll exceeds 12,000.

 

वॉशिंगटन:

ईरान में पिछले दो हफ्तों से जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारी जनहानि की खबरें सामने आ रही हैं। अमेरिकी मीडिया संस्थान सीबीएस न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 12,000 लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट में यह भी आशंका जताई गई है कि मृतकों की वास्तविक संख्या 20,000 तक पहुंच सकती है। हालांकि, ईरान में संचार और इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि करना बेहद मुश्किल बना हुआ है।

सीबीएस न्यूज ने बुधवार (14 जनवरी) को बताया कि ईरान से बाहर जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वास्तविक स्थिति उनसे कहीं अधिक भयावह हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में टेलीफोन लाइनों की आंशिक बहाली के बाद कुछ हद तक जानकारी बाहर आ पाई है। सीबीएस से बात करने वाले दो सूत्रों ने दावा किया कि हालिया प्रदर्शनों में कम से कम 12,000 लोगों की जान गई है, जबकि यह संख्या 20,000 तक भी हो सकती है। इन सूत्रों में से एक ने ईरान के भीतर से जानकारी साझा की।

इससे पहले, ब्रिटेन के विदेश सचिव ने मंगलवार को संसद में बयान देते हुए कहा था कि उनके अनुमान के अनुसार ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगभग 2,000 लोगों की मौत हुई है, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामने आ रहे विभिन्न आंकड़ों में बड़ा अंतर चिंता का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि मंगलवार को ईरान के भीतर टेलीफोन संचार तो सामान्य रहा, लेकिन देश के बाहर से कॉल करना संभव नहीं था। इसके बावजूद, सीबीएस के एक सूत्र ने किसी तरह से जानकारी बाहर भेजने में सफलता हासिल की। इस सूत्र के अनुसार, मृतकों की संख्या का आकलन मानवाधिकार संगठनों, अस्पतालों और डॉक्टरों से प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर किया जा रहा है।

सूत्रों का यह भी दावा है कि ईरानी सुरक्षा बल विभिन्न अस्पतालों की तलाशी ले रहे हैं और घायलों की पहचान समेत अन्य जानकारियां जुटा रहे हैं। इससे अस्पतालों में भय और दबाव का माहौल बना हुआ है।

लंदन स्थित मीडिया आउटलेट ‘ईरान इंटरनेशनल’ ने भी 12,000 प्रदर्शनकारियों की मौत की पुष्टि करने का दावा किया है। वहीं, वाशिंगटन स्थित एक अन्य स्रोत ने सीबीएस को बताया कि उसके ईरानी संपर्कों के अनुसार हाल के दिनों में 10,000 से 12,000 लोगों की जान जा चुकी है।

बीते पांच दिनों से ईरान में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं, जिससे हालात की सटीक जानकारी जुटाना और कठिन हो गया है। हालांकि, सीबीएस ने कुछ वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की है। इनमें से एक वीडियो में तेहरान के बाहरी इलाके के एक अस्पताल के मुर्दाघर में करीब 400 शव दिखाई दे रहे हैं, जहां डॉक्टर घावों की जांच कर रहे हैं और लोग अपने परिजनों के शवों की तलाश में नजर आ रहे हैं। अन्य अस्पतालों के भी इसी तरह भरे होने की खबर है।

स्रोत: सीबीएस न्यूज