सऊदी अरब ने राफा पर इजरायल के 'निरंतर नरसंहार' की निंदा की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-05-2024
 Rafah
Rafah

 

काहिरा. सऊदी अरब ने दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा पर हवाई हमलों के बाद इजरायल की कड़ी निंदा की है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "रियाद राफा में फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप को निशाना बनाकर किए गए इजरायल के हमलों की निंदा करता है. इन हमलों में कई दर्जन लोग मारे गए हैं."

देश राफा और कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए पूरी तरह से इजरायल को जिम्मेदार ठहराता है. साथ ही सभी मानवीय प्रस्तावों, कानूनों और मानदंडों के लगातार स्पष्ट उल्लंघन की निंदा करता है.

कई अरब देशों ने रविवार को इजरायल द्वारा राफा के पास विस्थापित लोगों के कैंप पर किए गए हमले की निंदा की है. इन हमलों में कथित तौर पर 45 लोग मारे गए थे. 

 

ये भी पढ़ें :   नवाज शरीफ ने 25 साल बाद स्वीकारा कारगिल युद्ध हमारी गलती थी
ये भी पढ़ें :   दिलचस्प कहानी: 1964 से क्यों जावेद अख्तर ने पहना हुआ है दोस्त का दिया कड़ा
ये भी पढ़ें :   मस्जिद अल हरम और मस्जिद नबवी का टाइम-टेबल बदला, Sheikh Maher Al Muaiqly हज 2024 के खतीब नियुक्त