रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-07-2025
Russia launched its biggest airstrike ever on the Ukrainian capital, Kiev
Russia launched its biggest airstrike ever on the Ukrainian capital, Kiev

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ गत तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध के तहत शुक्रवार की रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया जिसमें 23 लोग घायल हो गए और राजधानी के कई जिलों में नुकसान हुआ है.
 
रूस की वायुसेना के मुताबिक उसने रात में यूक्रेन पर 550 ड्रोन और मिसाइल हमले किये. अधिकतर हमले शाहिद ड्रोन से किये गए जबकि 11 मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया. कीव में तैनात एपी के संवाददाताओं के मुताबिक पूरी रात ड्रोन की गड़गड़ाहट, धमाकों तथा मशीन गन से तीव्र गोलीबारी की आवाजें सुनीं गईं.
 
महापौर विटाली क्लिटस्को ने बताया कि हमले का मुख्य लक्ष्य कीव था. उन्होंने बताया कि इसमें कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 अस्पताल में भर्ती हैं. यूक्रेन की वायु रक्षा ने दावा किया कि उसने दो क्रूज मिसाइलों सहित 270 लक्ष्यों को मार गिराया। उसके मुताबिक अन्य 208 लक्ष्य रडार से गायब हो गए और माना गया कि वे जाम हो गए हैं.
 
रूस ने नौ मिसाइलों और 63 ड्रोनों से आठ स्थानों पर सफलतापूर्वक हमला किया. रोके गए ड्रोनों का मलबा कम से कम 33 स्थानों पर गिरा. यह हमला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करने तथा यूक्रेन को हथियारों की कुछ खेप रोकने के अपने प्रशासन के निर्णय पर पहली सार्वजनिक टिप्पणी करने के कुछ घंटों बाद हुआ.