रूस व यूक्रेन ने एक-दूसरे पर ड्रोन, मिसाइल और बम दागे, जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र से मांगी मदद

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-09-2025
Russia and Ukraine fired drones, missiles and bombs at each other, Zelensky sought help from the United Nations.
Russia and Ukraine fired drones, missiles and bombs at each other, Zelensky sought help from the United Nations.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन की तरफ से मॉस्को की ओर आ रहे तीन दर्जन ड्रोन को मार गिराया। वहीं यूक्रेन ने कहा कि रूसी मिसाइलों, ड्रोन और बमबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई.
 
इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र में विश्व नेताओं की मंगलवार को प्रस्तावित बैठक में अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। तीन वर्षों से अधिक समय से रूस की बड़ी और सुसज्जित सेना से जूझ रही यूक्रेन की सेना के जमीनी मोर्चे पर हालत तनावपूर्ण है.ऐसे में राष्ट्रपति जेलेंस्की इस सप्ताह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने आए विश्व नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं.
 
डोनाल्ड ट्रंप के जनवरी में अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद उनके द्वारा रूस-यूक्रेन के बीच शुरू किए गए शांति प्रयास ठप पड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
 
जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने सोमवार देर रात न्यूयॉर्क में ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलॉग से मुलाकात की। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने टेलीग्राम पर बताया कि केलॉग और जेलेंस्की ने ड्रोन निर्माण और यूक्रेन द्वारा अमेरिकी हथियारों की खरीद पर सहयोग समझौतों पर चर्चा की.
 
यूरोपीय देशों के नेताओं ने जेलेंस्की के कूटनीतिक प्रयासों का समर्थन किया है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र की बैठक में गाजा में हो रहे इजराइल और हमास के बीच युद्ध पर विशेष तौर पर चर्चा किए जाने की संभावना है.
 
कुछ यूरोपीय देश इस संभावना से चिंतित हैं कि रूसी उकसावे के कारण युद्ध यूक्रेन से बाहर भी फैल सकता है.
 
एस्टोनिया के अनुरोध पर उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगी मंगलवार को औपचारिक विचार-विमर्श करेंगे क्योंकि बाल्टिक देश ने बताया कि पिछले सप्ताह तीन रूसी लड़ाकू विमानों ने बिना अनुमति के उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था.