रुबियो मलेशिया में करेंगे रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-07-2025
Rubio to meet Russian Foreign Minister in Malaysia
Rubio to meet Russian Foreign Minister in Malaysia

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूस के उनके समकक्ष बृहस्पतिवार को मलेशिया में मुलाकात करेंगे.
 
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब मॉस्को के यूक्रेन पर हमले बढ़ रहे हैं और संघर्ष विराम को लेकर रूसी राष्ट्रपति की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं और रूस तथा यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.
 
रुबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव कुआलालंपुर में मुलाकात करेंगे, जहां दोनों दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के क्षेत्रीय मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। यह सम्मेलन आसियान के सभी 10 सदस्यों और रूस, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय देशों और अमेरिका सहित उनके सबसे महत्वपूर्ण कूटनीतिक साझेदारों को एक मंच पर लाता है.
 
यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब अमेरिका ने यूक्रेन को रक्षात्मक हथियारों की कुछ आपूर्ति फिर से शुरू की है। इससे पहले यह आपूर्ति रोक दी गई थी और मॉस्को ने इसका स्वागत किया था.
 
हथियारों की आपूर्ति फिर से शुरू होने के साथ ही रूस ने यूक्रेन पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.
 
रुबियो अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे, जिनमें से कई देशों को एक अगस्त से लागू होने वाले शुल्क का सामना करना पड़ सकता है.