पाकिस्तान की पार्लियामेंट पर ‘चूहा राज‘, सांसद शाहिदा रहमानी को काट खाया

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 11-08-2021
पाकिस्तान की पार्लियामेंट पर ‘चूहा राज‘, सांसद शाहिदा रहमानी को काट खाया
पाकिस्तान की पार्लियामेंट पर ‘चूहा राज‘, सांसद शाहिदा रहमानी को काट खाया

 

आवाज द वाॅयस / इस्लामाबाद

पाकिस्तान की पार्लियामेंट में चूहों ने उत्पात मचा रखा है.इसके लाॅज की स्थिति और भी बदतर है. इस क्रम में चूहों ने पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी दल पीपीपी सांसद शाहिदा रहमानी को काट खाया.

रहमानी ने बुधवार को नेशनल असेंबली को बताया, ‘‘मैं रात सो रही थी, तभी एक चूहे ने मेरे हाथ काट लिए. उन्हें इंजेक्शन लगाना पड़ा.’’इनका आरोप है कि पार्लिमेंट का लॉज कुप्रबंधन का शिकार है.

शाहिदा रहमानी की शिकायत सुनने के बाद डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने कहा, ’‘मैं सीडीए निदेशक से संसद के लॉज में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत देता हूं.’’

ध्यान रहे, संसद परिसरों में चूहों के खुलेआम घूमने और वहां के कीमती सामानों को नुकसान पहुंचाने की खबरें कोई नई नहीं है. मीडिया में इस तरह की खबरें पहले भी कई बार आ चुकी हैं. राजनीतिक गलियारों में पार्लियामेंट लॉज में चूहों को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है.

मई 2019 में पीपीपी नेशनल असेंबली की सदस्य नबील गैबोल ने निजी टीवी चैनल एआरवाई पर एक कार्यक्रम में दावा कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री इमरान खान ने जासूसी करने के लिए संसद के लॉज में रोबोट चूहों को छोड़ रखा है.‘‘
2016 में नेशनल असेंबली के पीपीपी सदस्य मुसरत रफीक ने इस तरह की शिकायत की थी. उन्होंने नेशनल असेंबली की मानवाधिकार पर स्थायी समिति की एक बैठक में कहा कि चूहे द्वारा काटने के बाद उन्हें तीन महीने तक टीका लगाना पड़ा.
इस बैठक में कुछ अन्य सदस्यों ने भी लॉज में चूहों की अधिकता की शिकायत की थी. तत्कालीन पीएमएल-एन नेशनल असेंबली के सदस्य करण हैदर ने कहा था, ‘‘चूहों ने मेरे पिस्ता और काजू खा लिए. सीडीए कोई काम नहीं करता. अगर आप किसी का अपमान करना चाहते हैं, तो उन्हें सीडीए के पास जाने के लिए कहें.

बाद में 2018 में पाकिस्तान कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष डॉ. यूसुफ जफर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर नेशनल असेंबली की स्थायी समिति को बताया कि पार्लियामेंट लॉज में हजारों चूहे हैं. उन्होंने सीडीए को ‘‘चूहा नियंत्रण प्रकोष्ठ‘‘ स्थापित करने का सुझाव दिया.

उस समय, सीडीए अधिकारियों ने कहा कि चूहे सीवर लाइनों के माध्यम से प्रवेश करते हैं. उनका रास्ता रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं. नेशनल असेंबली के सदस्यों की बार-बार शिकायत के बावजूद, संसद औ इसके लॉज में चूहे की समस्या का समाधान नहीं किया गया है.