कनाडाई हवाईअड्डे पर हिरासत में ली गई पीआईए एयरहोस्टेस, दो पासपोर्ट बरामद

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 30-03-2024
PIA airhostess detained at Canadian airport, two passports recovered
PIA airhostess detained at Canadian airport, two passports recovered

 

 आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
  
पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन की एयर होस्टेस को अवैध रूप से एक से अधिक पासपोर्ट रखने के आरोप में कनाडाई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया.एयरलाइन के प्रवक्ता के मुताबिक, एयर होस्टेस को सस्पेंड कर घर वापस बुला लिया गया है.
 
पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए की हिना सानी नाम की एयर होस्टेस को कनाडा के एक हवाई अड्डे पर उस समय हिरासत में लिया गया जब वह लाहौर से टोरंटो की उड़ान पीके 789 से यात्रा करने के बाद हवाई अड्डे से बाहर निकल रही थी.
 
पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला खान के मुताबिक, 'शुरुआती जानकारी से पता चला है कि एयर होस्टेस के पास कथित तौर पर अतिरिक्त पासपोर्ट था, जिसके चलते उसे एयरपोर्ट पर रोका गया.'उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के स्टाफ ने मामले को देखा है. एयर होस्टेस फिलहाल कनाडा में हिरासत में नहीं है.
 
वह शनिवार को पाकिस्तान के लिए पीआईए की उड़ान से स्वदेश लौटेंगी. घटना को देखते हुए पीआईए ने एयर होस्टेस को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा महिला के घर लौटने पर मामले की आगे की जांच की जाएगी.
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन की कई एयर होस्टेस कनाडा में गायब हो गई हैं. इसके चलते राष्ट्रीय एयरलाइन को बदनामी का सामना करना पड़ा है.24 जनवरी को, फैज़ा मुख्तार नाम की एक एयर होस्टेस, जो इस्लामाबाद से टोरंटो की उड़ान पीके 781 पर तैनात थी, कनाडा पहुंचने पर एयरलाइन कर्मचारियों को सूचित किए बिना चली गई.
 
पीआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि 'कथित तौर पर गायब हुई महिला को टोरंटो से कराची की फ्लाइट 784 पर ड्यूटी करनी थी.'संस्था की ओर से फैजा मुख्तार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई थी. इसी तरह, नवंबर 2023 में, PIA की दो एयर होस्टेस, खालिद महमूद और फ़िदा हुसैन शाह, कनाडा में लापता हो गईं.
 
विमान के चालक दल का हिस्सा रहीं दो एयर होस्टेस टोरंटो उड़ान पीके 772 से पाकिस्तान से रवाना हुई थीं, लेकिन अपनी वापसी उड़ान में सवार नहीं हुईं.इससे पहले भी जनवरी 2022 में PIA फ्लाइट PK 781 के फ्लाइट स्टीवर्ड वकार अहमद जादून भी लापता हो गए थे.
 
जुलाई 2020 में इस्लामाबाद से कनाडा के शहर टोरंटो पहुंची फ्लाइट PK 781 की एयर होस्टेस यासिर भी फिसल गईं.इसके बाद जनवरी 2021 में एक पुरुष फ्लाइट स्टीवर्ड लापता हो गया, जबकि अगले 24 घंटों में यह बताया गया कि जाहिदा बलोच नाम की एक एयर होस्टेस, जो 29 जनवरी की फ्लाइट में सवार थी, भी लापता हो गई। इसी तरह सितंबर 2018 में एक एयर होस्टेस फरिहा मुख्तार की भी फिसलन हो गई थी.