पाकिस्तान: इमरान खान की गिरफ्तारी की सालगिरह पर पीटीआई के प्रदर्शन के बीच रावलपिंडी में धारा 144

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 05-08-2025
Pakistan: Section 144 imposed in Rawalpindi as PTI plans protest on anniversary of Imran Khan's arrest
Pakistan: Section 144 imposed in Rawalpindi as PTI plans protest on anniversary of Imran Khan's arrest

 

इस्लामाबाद

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा के मद्देनज़र रावलपिंडी जिला प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम 5 अगस्त को होने वाले प्रदर्शनों को देखते हुए उठाया गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के दो साल पूरे होने पर पीटीआई ने देशभर में सड़कों पर उतरने की योजना बनाई है। पार्टी न सिर्फ उनकी रिहाई की मांग कर रही है, बल्कि महंगाई से जूझ रही जनता को राहत देने की भी मांग कर रही है।

धारा 144 के तहत 4 अगस्त से 10 अगस्त तक रावलपिंडी जिले की सीमाओं में किसी भी प्रकार की रैली, धरना, प्रदर्शन या चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा।

अडियाला जेल में सुरक्षा अलर्ट

अडियाला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक अब्दुल गफूर अंजुम ने सिटी पुलिस ऑफिसर (CPO) को एक पत्र लिखकर अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि जेल की क्षमता 2,174 कैदियों की है, जबकि वर्तमान में वहां 7,700 से अधिक कैदी बंद हैं।

उन्होंने पत्र में लिखा, "पीटीआई 5 अगस्त को जेल के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। जेल परिसर में इमरान खान जैसे राजनीतिक कैदियों और आतंकवाद के आरोपियों की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम जरूरी हैं।"

पत्र में सुझाव दिया गया कि अडियाला जेल के गेट नंबर 5 से लेकर डाहगल चेकपोस्ट तक अतिरिक्त पुलिस बल, बैरिकेड्स और निगरानी व्यवस्था तैनात की जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इसके अलावा, सुरक्षा को लेकर गृह विभाग, जेल महानिरीक्षक (IG Prisons) और क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (RPO) को भी अलग-अलग अनुरोध भेजे गए हैं।

इमरान खान की रिहाई की मांग

पीटीआई लगातार अपने संस्थापक इमरान खान की रिहाई की मांग कर रही है, जो पिछले एक साल से जेल में बंद हैं। उन्हें 5 अगस्त 2023 को लाहौर से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें तोषाखाना मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी, जिसमें उन पर राज्य द्वारा मिले उपहारों को अवैध रूप से बेचने का आरोप है।

प्रदर्शन की घोषणा रविवार को पीटीआई नेता असद कैसर ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की, जिसमें पार्टी के महासचिव ओमर अयूब खान और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

असद कैसर ने कहा, "5 अगस्त हमारे नेता की गिरफ्तारी का दिन है; हम उस दिन देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।"