काठमांडू
नेपाल में हुई हिंसा के दौरान झुलसीं पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनल की पत्नी राज लक्ष्मी चित्राकर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वह अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बुधवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई।
मंगलवार को काठमांडू के दल्लू इलाके में खनल के आवास को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान घर के अंदर मौजूद चित्राकर आग की चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से झुलस गईं।
कुछ नेपाली मीडिया संस्थानों ने मंगलवार को उनकी मौत की खबर दी थी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। वहीं काठमांडू पोस्ट ने बुधवार को बताया कि चित्राकर की हालत स्थिर तो है, लेकिन गंभीर बनी हुई है।
उन्हें गंभीर स्थिति में कीर्तिपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की निदेशक डॉ. किरण नकर्मी ने कहा— “उनकी हालत बेहद नाज़ुक है और जैसे उन्हें लाया गया था, वैसी ही बनी हुई है।”