नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री खनल की पत्नी की हालत नाज़ुक

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-09-2025
Nepal's former Prime Minister Khanal's wife's condition is critical
Nepal's former Prime Minister Khanal's wife's condition is critical

 

काठमांडू

नेपाल में हुई हिंसा के दौरान झुलसीं पूर्व प्रधानमंत्री झाला नाथ खनल की पत्नी राज लक्ष्मी चित्राकर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वह अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बुधवार को आई मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई।

मंगलवार को काठमांडू के दल्लू इलाके में खनल के आवास को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान घर के अंदर मौजूद चित्राकर आग की चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से झुलस गईं।

कुछ नेपाली मीडिया संस्थानों ने मंगलवार को उनकी मौत की खबर दी थी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। वहीं काठमांडू पोस्ट ने बुधवार को बताया कि चित्राकर की हालत स्थिर तो है, लेकिन गंभीर बनी हुई है।

उन्हें गंभीर स्थिति में कीर्तिपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की निदेशक डॉ. किरण नकर्मी ने कहा— “उनकी हालत बेहद नाज़ुक है और जैसे उन्हें लाया गया था, वैसी ही बनी हुई है।”