दक्षिणी लेबनान में इजरायली ड्रोन हमला, तीन बच्चों समेत पांच की मौत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-09-2025
Israeli drone attack in southern Lebanon kills five, including three children
Israeli drone attack in southern Lebanon kills five, including three children

 

बेरूत,

दक्षिणी लेबनान में रविवार को इजराइल के ड्रोन हमले ने हालात को और भयावह बना दिया। इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल थे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की कि मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य थे—बच्चे और उनके पिता।

लेबनानी संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी ने बताया कि मृतकों में से चार लोग अमेरिकी नागरिक थे। हमले में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इस घटना पर अब तक बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में हिज्बुल्ला और इजराइल के बीच अमेरिकी मध्यस्थता से एक संघर्षविराम समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत दोनों पक्षों को दक्षिणी लेबनान से अपनी सेनाएं हटाने और हमले रोकने का वादा करना था। इसके बावजूद इजराइल की ओर से लगभग रोजाना दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर हमले जारी हैं, जिससे स्थानीय आबादी लगातार असुरक्षा और दहशत का सामना कर रही है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह हमला न केवल संघर्षविराम समझौते पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि लेबनान के मानवीय संकट को भी और गहरा सकता है। तीन बच्चों की मौत ने क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा दिया है, जिससे आने वाले दिनों में हिंसा के और भड़कने की आशंका जताई जा रही है।