यमन में इजराइली हवाई हमले, 35 की मौत और 130 से अधिक घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-09-2025
Israeli air strikes in Yemen, 35 killed and more than 130 injured
Israeli air strikes in Yemen, 35 killed and more than 130 injured

 

सना (यमन),

यमन की राजधानी सना और आसपास के इलाकों में इजराइल के हवाई हमलों में बुधवार को कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 130 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

मंत्रालय के अनुसार, सबसे ज़्यादा मौतें राजधानी सना में हुईं, जहां सैन्य मुख्यालय और एक ईंधन स्टेशन को निशाना बनाया गया।हमलों से कुछ दिन पहले हूती विद्रोहियों ने एक इजराइली हवाई अड्डे पर ड्रोन हमला किया था, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया है।