Israel asked Gaza residents, who are on the verge of starvation, to evacuate the city
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
इजराइल की सेना ने भुखमरी की कगार पर पहले ही पहुंच चुके गाजा शहर के फलस्तीनियों को शनिवार को निर्देश दिया कि वे शहर को खाली कर दक्षिण स्थित मानवीय क्षेत्र में चले जाएं.
इजराइल का यह निर्देश इलाके पर कब्जा करने के लिए अपने अभियान का विस्तार किये जाने के बीच आया, जिसमें ऊंची इमारतों को भी निशाना बनाया जा सकता है.
करीब 10 लाख आबादी वाले इस शहर के कुछ हिस्सों को पहले से ही ‘रेड जोन’ माना जाता है, जहां अपेक्षित आक्रमण से पहले ही लोगों को खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सहायता समूहों ने चेतावनी दी है कि गाजा शहर से बड़े पैमाने पर लोगों को निकालने से मानवीय संकट की स्थिति और विकराल हो सकती है। खाद्य संकट के मद्देनजर दुनिया के अग्रणी संगठन ने शहर को अकालग्रस्त घोषित कर दिया है.