बदल फटने से डूब गई पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 28-07-2021
बदल फटने से डूब गई पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद
बदल फटने से डूब गई पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद

 

आवाज द वाॅयस / इस्लामाबा

पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजधानी बादल फटने से डूब गई. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है.बादल फटने से संघीय राजधानी इस्लामाबाद में पानी भर गया है. इस्लामाबाद और रावलपिंडी में भारी बारिश ने संघीय राजधानी के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. सेक्टर ई-11और डी-12में बाढ़ में कई वाहन बह गए.

नाला लेई में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. खतरे को देखते हुए सायरन बजाया जा रहा है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी सेना को बुलाई गई है.उपायुक्त (डीसी) इस्लामाबाद हमजा शफकत ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि बादल फटने से इस्लामाबाद के विभिन्न इलाकों में बाढ़ आई है.

हमजा शफकत के मुताबिक, टीमें नालों और सड़कों को साफ कर रही हैं. उम्मीद है कि कुछ ठीक हो जाएगा.उन्होंने राजधानी के लोगों से अपील की कि वे अगले कुछ घंटों के लिए अनावश्यक आवाजाही न करें.

 

डीडी इस्लामाबाद के मुताबिक प्रशासन और अन्य एजेंसियां ई-11पहुंच चुकी है. हालात सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ इलाकों में स्थिति में काफी सुधार हुआ है.एक प्रवक्ता ने कहा कि सेना सहित सभी कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं.