पंजशीर पर तालिबान के हमले से खफा है ईरान

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 07-09-2021
पंजशीर पर तालिबान के हमले से खफ है ईरान
पंजशीर पर तालिबान के हमले से खफ है ईरान

 

आवाज द वाॅयस / काबुल
 
तालिबान ने भले ही पंजशीर पर कब्जा करने का दावा किया है, पर उसकी इस हरकत से ईरान बेहद खफा है. ईरान का कहना है कि तालिबान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से किए हुए वादा का उल्लंघन किया. अपने वादे पर तालिबान खरा नहीं उतरा. इस बीच पंजशीर में तालिबान लड़कों का साथ पाकिस्तान सेना द्वारा साथ देने की भी खबरें आ चुकी हैं.
 
इस बीच, अफगान प्रतिरोध बलों ने अपने कमांडर जनरल अब्दुल वदूद जारा की मौत की पुष्टि की है. प्रतिरोध बलों के प्रवक्ता फहीम दशती की मौत की भी कल पुष्टि की गई थी.प्रतिरोध नेतृत्व ने तालिबान के हमलों के लिए निरंतर प्रतिरोध का आह्वान किया है, लेकिन तालिबान ने चेतावनी दी है कि जो लोग तख्तापलट करने की कोशिश करेंगे, उन्हें कड़ी फटकार लगाई जाएगी.
 
वहीं दूसरी ओर ईरान ने पंजशीर हमले की निंदा की और कहा कि तालिबान को वादे के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करना चाहिए. इससे पहले ईरान ने तालिबान को मान्यता देने का ऐलान किया था. पंजशीर घटना के बाद उसका रूख बदलता है अथवा नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा.