अमेरिकी रक्षा निकाय ने भारत को सैन्य उपकरणों की आपूर्ति को मंजूरी दी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 01-05-2025
US defense body approves supply of military equipment to India
US defense body approves supply of military equipment to India

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिका ने भारत को 13.1 करोड़ डॉलर मूल्य के महत्वपूर्ण सैन्य उपकरण और रसद सहायता परिसंपत्तियों की आपूर्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
 
भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों के अनुरूप यह मंजूरी प्रदान की गयी है. अमेरिका की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पेंटागन के अधीन काम करने वाली रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) ने सैन्य आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रमाणीकरण प्रदान कर दिया है तथा संभावित बिक्री के बारे में अमेरिकी कांग्रेस को सूचित कर दिया है.
 
भारत को सैन्य उपकरणों की आपूर्ति के लिए यह मंजूरी ऐसे समय में दी गई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन नयी दिल्ली पर अमेरिका से सैन्य साजो-सामान की खरीद बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहा है. 'विदेशी सैन्य बिक्री' मार्ग के जरिये प्रस्तावित आपूर्ति भारत-प्रशांत समुद्री क्षेत्र जागरूकता कार्यक्रम के ढांचे के तहत भारत-अमेरिका सहयोग से जुड़ी हुई है.
 
डीएससीए का मिशन साझा चुनौतियों का जवाब देने के लिए विदेशी सुरक्षाबलों की क्षमता का निर्माण करके अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति हितों को आगे बढ़ाना है. अमेरिका ने बयान में कहा, ‘‘विदेश विभाग ने भारत को हिंद-प्रशांत समुद्री क्षेत्र जागरूकता की संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का निर्णय लिया है, जिसकी अनुमानित लागत 13.1 करोड़ डॉलर है.’’
 
इसमें कहा गया है कि भारत ने 'समुद्री-दृष्टि सॉफ्टवेयर', 'रिमोट सॉफ्टवेयर' और 'विश्लेषणात्मक सहायता' खरीदने के अलावा 'समुद्री-दृष्टि' दस्तावेज और रसद के अन्य संबंधित तत्वों तक पहुंच का अनुरोध किया था. प्रस्तावित आपूर्ति पर भारतीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.