दीर अल बलाह
इज़राइल के ताज़ा हवाई हमलों में गाज़ा पट्टी में कम से कम 14 फ़लस्तीनियों की मौत हो गई है। वहीं भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य नागरिक भी जान गंवा बैठे। यह जानकारी गाज़ा स्थित अस्पताल अधिकारियों ने शनिवार को दी।
दक्षिणी गाज़ा के खाद्य वितरण स्थल पर हुए एक हमले में गाज़ा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) से जुड़े दो अमेरिकी सहायता कर्मी घायल हो गए। GHF ने इस हमले का आरोप हमास पर लगाया, लेकिन इसके समर्थन में कोई ठोस साक्ष्य नहीं प्रस्तुत किया।
खान यूनिस के नासिर अस्पताल के मुताबिक, मुवासी क्षेत्र में टेंटों को निशाना बनाकर किए गए इज़राइली हमले में एक फ़लस्तीनी डॉक्टर और उसके तीन बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई।
इसके अतिरिक्त, बानी सुहेला शहर में चार और नागरिक मारे गए, जबकि खान यूनिस में तीन अलग-अलग हवाई हमलों में तीन अन्य लोगों की मौत हुई।हालांकि, इज़राइली सेना ने इन हवाई हमलों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।