न्यूयॉर्क/वाशिंगटन
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति कायम करने के प्रयासों को लेकर मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की। उन्होंने ट्रंप को एक "परिवर्तनकारी राष्ट्रपति" बताया।
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कार्नी ने कहा,"आप एक बदलाव लाने वाले राष्ट्रपति हैं... आपने अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है, नाटो देशों को रक्षा खर्च बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है, भारत और पाकिस्तान से लेकर अजरबैजान और आर्मेनिया तक शांति की दिशा में प्रयास किए हैं, और ईरान की आतंकवादी ताकत को कमजोर किया है—ये सब आपके नेतृत्व में संभव हुआ है।"
गौरतलब है कि अप्रैल में प्रधानमंत्री बनने के बाद कार्नी मई में पहली बार व्हाइट हाउस आए थे।
राष्ट्रपति ट्रंप पहले भी करीब 50 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम कराने में मदद की है। हालांकि, भारत ने किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को हमेशा से खारिज किया है और पाकिस्तान के साथ मुद्दों को द्विपक्षीय रूप से सुलझाने की अपनी नीति पर कायम है।