न्यूयॉर्क, 29 सितंबर (भाषा) | रिपोर्टर: योषिता सिंह
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को न्यूयॉर्क में कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद से मुलाकात की और भारत-कनाडा संबंधों के पुनर्निर्माण के प्रयासों पर चर्चा की। इस दौरान जयशंकर ने दोनों देशों में नए उच्चायुक्तों की नियुक्ति को एक ‘स्वागत योग्य और सकारात्मक पहल’ बताया।
जयशंकर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,"आज सुबह न्यूयॉर्क में कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद के साथ बैठक अच्छी रही। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति स्वागत योग्य कदम है। आज इस संबंध में आगे के उपायों पर भी चर्चा हुई। मैं भारत में विदेश मंत्री आनंद का स्वागत करने को उत्सुक हूं।"
गौरतलब है कि भारत सरकार ने अगस्त 2025 में वरिष्ठ राजनयिक दिनेश पटनायक को कनाडा में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया था। पटनायक ने हाल ही में कनाडा की गवर्नर जनरल मैरी साइमन को अपने परिचय पत्र सौंपे और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
दिनेश पटनायक 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं और इससे पहले वे कई महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं।
भारत और कनाडा के बीच संबंध 2023 में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या के बाद तनावपूर्ण हो गए थे। उस घटना के बाद दोनों देशों ने अपने उच्चायुक्तों को वापस बुला लिया था और राजनयिक संवाद लगभग ठप पड़ गया था। लेकिन अब दोनों देशों ने एक-दूसरे की राजधानियों में दूतों की पुनर्नियुक्ति के माध्यम से रिश्तों को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह कदम दोनों देशों के बीच साझेदारी और संवाद को आगे बढ़ाने में मददगार हो सकता है, विशेष रूप से व्यापार, शिक्षा और आप्रवासन जैसे क्षेत्रों में।