ब्रिस्बेन एयरपोर्ट पर इंग्लैंड टीम की सुरक्षा और मीडिया के बीच झड़प

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-12-2025
A clash occurred between security personnel and the media at Brisbane Airport during the England team's arrival.
A clash occurred between security personnel and the media at Brisbane Airport during the England team's arrival.

 

आवाज़ द वॉयस | ब्रिस्बेन

एशेज़ सीरीज़ के बीच शनिवार को ब्रिस्बेन एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब इंग्लैंड टीम के एक सुरक्षा कर्मी और चैनल सेवन के एक कैमरा ऑपरेटर के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। यह जानकारी ESPNcricinfo की रिपोर्ट के हवाले से सामने आई है।

यह घटना उस समय हुई जब इंग्लैंड की टीम तीसरे एशेज़ टेस्ट से पहले ब्रिस्बेन से एडिलेड के लिए रवाना हो रही थी। ESPNcricinfo के मुताबिक, प्रसारक द्वारा जारी फुटेज में इंग्लैंड टीम के सुरक्षा कर्मियों को कैमरा ऑपरेटर को पीछे हटाने की कोशिश करते हुए देखा गया।

बताया जा रहा है कि इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने अपने सुरक्षा स्टाफ को और अधिक सतर्क रहने की सलाह दी है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि सार्वजनिक स्थानों पर खिलाड़ियों से सेल्फी लेने की कई अनुरोध सामने आ रहे हैं। इसी सतर्कता के चलते यह टकराव हुआ।

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी मीडिया से अपील की थी कि एशेज़ सीरीज़ के दौरान टेस्ट मैचों के बीच यात्रा करते समय दोनों टीमों की निजता का सम्मान किया जाए। CA के दिशा-निर्देशों के अनुसार,
“NRMA एशेज़ सीरीज़ के दौरान मैचों के बीच यात्रा के समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें इंटरव्यू के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। एयरपोर्ट, होटल और ट्रांज़िट के दौरान केवल दूर से और सम्मानजनक तरीके से वीडियो कवरेज की अनुमति होगी।”

ख्वाजा फिट, तीसरे टेस्ट के लिए तैयार

इसी बीच, अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले खुद को पूरी तरह फिट घोषित किया है। ख्वाजा पीठ में ऐंठन (बैक स्पैज़्म) के कारण ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। यह चोट उन्हें पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान लगी थी।

ख्वाजा ने संवाददाताओं से कहा,
“मैं खुद को काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं और खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें ख्वाजा को बरकरार रखा गया है। टीम में जगह बनाकर वह एक बार फिर अंतिम एकादश में लौटने की कोशिश करेंगे।

पैट कमिंस की वापसी के संकेत

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी तीसरे एशेज़ टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं। पीठ की चोट से उबरने के बाद उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 32 वर्षीय कमिंस ने जुलाई में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

फिलहाल, पांच मैचों की एशेज़ टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है।

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।