हज यात्रा 2023: पहली बार बिना महरम 4000 महिलाएं सऊदी अरब जाएंगी, हरियाणा से 1610 लोग रवाना

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 01-06-2023
हज यात्रा 2023: पहली बार बिना महरम 4000 महिलाएं सऊदी अरब जाएंगी, हरियाणा से 1610 लोग रवाना
हज यात्रा 2023: पहली बार बिना महरम 4000 महिलाएं सऊदी अरब जाएंगी, हरियाणा से 1610 लोग रवाना

 

मोहम्मद यूनुस अलवी/ एजेंसी / नूंह ( हरियाणा ) / नई दिल्ली

हज 2023 पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस क्रम में इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब महिलाएं बिना महरम यानी बिना पति या पुरुष के अकेले हज के लिए जा रही हैं. देशभर में अकेले हज पर जाने वाली महिलाओं की संख्या 4000 तक पहुंच गई है. 

अकेले दिल्ली से 39 महिलाएं हज पर जा रही हैं. उन्होंने इस यात्रा पर भेजने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
 
दिल्ली एयरपोर्ट से 39 महिलाओं का जत्था यात्रा के लिए रवाना हो चुका है. केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर  लेखी ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. आज महिलाएं अकेले हज पर जा सकती हैं.
 
minakshi
 
उन्होंने कहा कि महिलाओं की इस यात्रा को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. सऊदी एयरलाइंस ने भी कहा कि पहली बार इतने अच्छे तरीके से हज किया जा रहा है.केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि हज के लिए महिलाओं को फिटनेस की ट्रेनिंग भी दी गई है, ताकि उन्हें चलने में दिक्कत न हो.
 
सऊदी में उनके ठहरने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. यात्रा के दौरान यदि कोई बीमार पड़ता है तो उसके लिए चिकित्सा सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.
 
mewat
 
हरियाणा में 1610 लोगों का पहला जत्था हज यात्रा पर  रवाना

बुधवार को हरियाणा और मेवात से 1610 लोग हज यात्रा पर रवाना हुए. उन्हें हज यात्रा पर रवाना करने के लिए हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चैधरी दिल्ली हवाई अड्डा पर मौजूद रहे. उन्होंने हज यात्रा पर जाने वालों को मुबारकबाद दी और हज यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या आने पर उन्हें अवगत कराने की अपील की.
 
हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चैधरी ने बताया कि इस बार हरियाणा का 2200 हाजियों का कोटा  है, जिनमें से करीब 2210 लोगों ने आवेदन किया था.उनमें से 1932 का सिलेक्शन हुआ तथा 160 को वेटिंग में रखा गया है.
 
उन्होंने बताया कि हरियाणा से हाजियों के लिए सऊदी अरब के लिए 31 मई, एक, दो, पांच और 6 जून को फ्लाईट रवाना होंगी. 31 मई को चार हवाई जहाजों के जरिय सूबे के 1610 लोग हज यात्रा पर रवाना हुए. बाकी अन्य को भी उनके समय पर भेजा जाएगा.
 
चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा की खिदमत के लिए 6 खादिमों को भेजा जा रहा है. वे हाजियों को आने वाली परेशानी के मौके पर सहयोग करेंगें. उन्होंने बताया मेवात और हरियाणा के अधिक्तर हाजी अजीजिया कैटेगरी में जा रहे हैं.
 
मक्का में काबा से करीब 8 किलोमीटर की परिधि में उनके रिहाइश का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि जिनते लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया है उनमें से कोई शेष नहीं बचेगा. उन्होंने बताया कि सभी हाजियों को कोरोना टीका व अन्य सभी जरूरी हिदायतों की तरबियती कैंपों में दे दी गई है.