दिल्ली में महिला की हत्या पर डीसीडब्ल्यू ने एसएचओ को नोटिस जारी किया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 22-08-2023
DCW issues notice to SHO on murder of woman in Delhi
DCW issues notice to SHO on murder of woman in Delhi

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

42 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने कथित हत्या के संबंध में शिकायत मिलने के बाद सराय रोहिल्ला पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को नोटिस जारी किया है.

डीसीडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''शिकायतकर्ता ने बताया है कि उसका परिवार दिल्ली के पहाड़गंज में रहता था. उसके पिता की 2011 में मौत हो गई थी.'' 

अधिकारी ने कहा कि फरवरी 2023 में शिकायतकर्ता की शादी हो गई और उसके बाद उसकी मां ने अपना घर बेच दिया. इसके बाद वह (मां) शास्त्री नगर में किराए के फ्लैट में रहने लगी. शिकायतकर्ता ने कहा है कि दीपक नाम का एक व्यक्ति उसकी मां को जानता था और वह पिछले 3-4 वर्षों से उसकी मां के घर आता-जाता था.

उसने डीसीडब्ल्यू अधिकारी को आगे बताया कि दीपक उसकी मां को प्रताड़ित करता था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि 7 अगस्त को जब वह अपनी मां के घर गई तो आरोपी ने उसकी मां से झगड़ा किया और मारपीट की.

उसने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने कुछ दिन पहले उसकी मां को बेल्ट से पीटा था. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी मां से 10 लाख रुपये ले लिए थे. उसकी मां को ये रुपये अपना घर और सोने-चांदी के आभूषण बेचने के बाद मिले थे.

अधिकारी ने कहा कि 21 अगस्त को दीपक ने फोन कर बताया कि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है. जब वह वहां पहुंची तो उसकी मां की मौत हो चुकी थी. शिकायतकर्ता ने दीपक पर उसकी मां की हत्या का आरोप लगाया है. 

डीसीडब्ल्यू ने एसएचओ को नोटिस के जरिए मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी, मामले में गिरफ्तार आरोपी की डिटेल और मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की कॉपी मांगी है.

उन्होंने कहा कि हमने मामले में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, हमने एसएचओ को शुक्रवार तक आयोग को मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. बार-बार कॉल और मैसेज के बावजूद पुलिस की ओर से मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.