केरल के मौलवी उमर फैजी मुक्कम के खिलाफ केस दर्ज, बोला था बेहिजाब मुस्लिम महिलाओं की ‘नैतिकता ढीली’

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 06-01-2024
Maulvi Umar Faizi Mukkam
Maulvi Umar Faizi Mukkam

 

कोझिकोड. केरल में कोझिकोड पुलिस ने समस्त केरल जमियथुल उलमा नेता उमर फैजी मुक्कम के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं पर उनकी कथित टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो महिलाएं हिजाब नहीं पहनती हैं, उनकी ‘नैतिकता ढीली’ होती है. उन्होंने यह कथित टिप्पणी 7 अक्टूबर, 2023 को प्रसारित एक टेलीविजन बहस के दौरान की थी.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, केरल पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला अधिकार कार्यकर्ता की शिकायत के बाद समस्त केरल जमियथुल उलमा नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया. उमर फैजी पर आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

महिला अधिकार कार्यकर्ता और प्रगतिशील मुस्लिम महिला आंदोलन के मंच एनआईएसए की अध्यक्ष वीपी जुहारा ने तीन महीने पहले शिकायत दर्ज की थी. हालांकि, मामला शुक्रवार को ही दर्ज किया गया था. इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक देरी के कारण अभी भी अज्ञात थे.

उमर फैजी ने अक्टूबर 2023 में समान नागरिक संहिता पर सीपीआई (एम) नेता अनिल कुमार के विवादास्पद बयान के जवाब में यह टिप्पणी की थी. अनिल ने कहा कि राज्य में सीपीआई (एम) के प्रभाव के कारण मुस्लिम लड़कियां हिजाब छोड़ रही हैं. हालांकि पार्टी ने अनिल के बयान का समर्थन नहीं किया है.

इससे पहले 8 अक्टूबर को वीपी जुहारा ने उमर फैजी की टिप्पणी के विरोध में मंच पर अपना हिजाब हटा दिया था. जुहारा कुदुम्बश्री के ‘थिरिके स्कूलिल- अभियान का उद्घाटन करने के लिए एक कार्यक्रम में थीं, जहां उन्होंने डायल पर मुस्लिम मौलवी की टिप्पणियों की निंदा की और अपना हिजाब हटा दिया. उमर फैजी की टिप्पणी के जवाब में हिजाब हटाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं हिजाब पहनकर बड़ी हुई हूं. लेकिन, अब इसकी जरूरत नहीं है.’’

 

ये भी पढ़ें :  जब राजा सवाई मानसिंह ने मिर्ज़ा इस्माइल को जयपुर का प्रधानमंत्री बनाया तो बदल गई तस्वीर