टीचर्स डे लॉन्ग वीकेंड: दिल्ली के पास घूमने लायक बेहतरीन जगहें

Story by  अर्सला खान | Published by  [email protected] | Date 30-08-2025
Teachers Day Long Weekend: Best places to visit near Delhi
Teachers Day Long Weekend: Best places to visit near Delhi

 

अर्सला खान/नई दिल्ली

इस बार टीचर्स डे (5 सितंबर) पर तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लगातार छुट्टियां मिलने से लोग फैमिली, फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. सितंबर का मौसम घूमने के लिए एकदम सही माना जाता है. न ज्यादा गर्मी और न ही ठंडी, साथ ही हल्की-फुल्की बारिश का मज़ा यात्रा को और यादगार बना सकता है. अगर आप भी दिल्ली के आसपास कोई डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन जगहों की लिस्ट है, जहां आप आराम से 2-3 दिन का छोटा ट्रिप कर सकते हैं.
 
ऋषिकेश (उत्तराखंड)

दिल्ली से लगभग 240 किलोमीटर दूर ऋषिकेश एक बेहतरीन विकल्प है. गंगा किनारे बने आश्रम, राम झूला और लक्ष्मण झूला, योग और ध्यान के केंद्र और रोमांचक रिवर राफ्टिंग इसे खास बनाते हैं। शांत वातावरण के साथ-साथ रोमांच चाहने वालों के लिए भी यह परफेक्ट जगह है.
 
 
जयपुर (राजस्थान)

"पिंक सिटी" जयपुर दिल्ली से लगभग 280 किलोमीटर की दूरी पर है. हवा महल, आमेर किला, सिटी पैलेस और यहां की लोकल मार्केट आपको राजस्थानी संस्कृति का अनोखा अनुभव देंगे. जयपुर अपनी राजस्थानी थाली और शॉपिंग के लिए भी फेमस है.
 
 
नैनीताल (उत्तराखंड)

पहाड़ों का मज़ा लेना चाहते हैं तो नैनीताल का नाम सबसे ऊपर आता है. यहां की नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट और नैना देवी मंदिर घूमने वालों को खूब आकर्षित करते हैं। दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर दूर यह जगह दोस्तों और परिवार के साथ वीकेंड बिताने के लिए परफेक्ट है.
 
 
आगरा (उत्तर प्रदेश)

अगर आप कम दूरी तय करना चाहते हैं तो आगरा एक अच्छा विकल्प है. दिल्ली से महज 3-4 घंटे की दूरी पर आगरा में आप ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी देख सकते हैं। इसके अलावा आगरा का पेठा टेस्ट करना न भूलें.
 
 
कसौली (हिमाचल प्रदेश)

दिल्ली से करीब 290 किलोमीटर दूर कसौली अपनी शांति और खूबसूरत हिल व्यू के लिए मशहूर है. यहां गिल्बर्ट ट्रेल और सनसेट पॉइंट घूमने वालों को बेहद भाते हैं। कपल्स के लिए यह जगह रोमांटिक ट्रिप का शानदार विकल्प है.
 
 
मथुरा-वृंदावन (उत्तर प्रदेश)

आध्यात्मिक यात्रा के लिए मथुरा और वृंदावन दिल्ली के पास बेस्ट डेस्टिनेशन हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर, बांके बिहारी मंदिर और यहां की रंगीन गलियां मन को सुकून देती हैं.