जेएलएफ़ 2024 का दूसरा दिन: पाकिस्तान से फिर बातचीत की वकालत

Story by  फरहान इसराइली | Published by  [email protected] | Date 03-02-2024
Second day of JLF 2024: Advocating for talks again with Pakistan
Second day of JLF 2024: Advocating for talks again with Pakistan

 

फरहान इसराइली / जयपुर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल यानी साहित्य का महाकुंभ जारी है.इसके दूसरे दिन कई सत्र आयोजित किए गए. इस दौरान पाकिस्तान से फिर से बातचीत शुरू करने की वकालत की गई.राजनयिक से कांग्रेस नेता बने मणिशंकर अय्यर शुक्रवार को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए. इस दौरान दरबार हॉल में आयोजित सेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, " हमें पाकिस्तान से लगातार संवाद करना चाहिए. यदि उनसे बात करेंगे, समस्याओं का समाधान निकल सकेगा. 

 कांग्रेस नेता ने कहा,इसका सबसे बड़ा सबूत है कि जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब बैक चैनल डिस्कशन हुआ था और पाकिस्तान सिर्फ कश्मीर के बारे में बात करना चाहता था. कश्मीर मामले के समाधान को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ ने चार अहम सुझाव देने की बात कही थी,  न जाने क्यों इस मुद्दे पर बात नहीं हुई.
 
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि दोनों देशों की नीति समझ नहीं आ रही है. हम सर्जिकल स्ट्राइक तो कर सकते हैं, लेकिन टेबल पर बातचीत नहीं कर सकते. 
 
mani
 
साहित्य के दीवानों का उत्साह साफ तौर पर यहां देखने को मिल रहा है. पहले दिन ही हजारों की तादाद में किताब प्रेमी आए. इसमें देश दुनिया की कई हस्तियां शिरकत कर रही हैं.पहले दिन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजस्थान की राजधानी जयपुर में गीतकार गुलजार, आरबीआई के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन, लेखक अमीश, क्रिकेटर अजय जडेजा सहित कई नामचीन लोग जुटे थे.
 
मनमोहन वैद्य बोले, वसुधैव कुटुंबकम का विचार, भारत से पैदा 

आरएसएस के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम का विचार भारत से पैदा हुआ है. भारत के लोग भी दुनियाभर में व्यापार करने गए. हमारे लोगों ने वहां के लोगों को कन्वर्ट नहीं किया. जैसा यूरोप और अरब के लोगों ने किया है.
 
वैद्य ने कहा- इंडिया शब्द अंग्रेजों ने भारत आने के बाद दिया था. जबकि भारत प्राचीनकाल से है. भारत के संविधान में भी इंडिया को भारत लिखा गया है. इसलिए भारत को भारत कहना ज्यादा बेहतर होगा.
 
अमीश त्रिपाठी 'श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल' अवॉर्ड से सम्मानित

लेखक अमीश त्रिपाठी को 'श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शाम 5 बजे दरबार हॉल में सम्मान स्वरूप उन्हें 1 लाख रुपए, प्रशस्ति-पत्र और शॉल दिया गया.  अमीश इस अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले देश के आठवें साहित्यकार हैं. पिछले साल यह अवॉर्ड गीतकार इरशाद कामिल को दिया गया था. 
 
jaipur
 
यशोधरा एंड वुमन ऑफ द संघा पर टॉक शो हुआ

दूसरे दिन मुगल टेंट में यशोधरा एंड वुमन ऑफ द संघा पर टॉक शो हुआ. श्याम सेल्वादुरई ने बताया- यशोधरा सिद्धार्थ की पत्नी थी. सिद्धार्थ के बुद्ध बनने के बाद यशोधरा को त्याग दिया गया. सेल्वादुरई ने अपनी बुक के एक पार्ट का जिक्र करते हुए बोले - आज कल के रिश्ते में यदि एक दूसरे से दूर जाने की बात होती है तो फीमेल की ओर से बहुत सारे सवाल किए जाते हैं। यशोधरा ने ऐसा कुछ नहीं किया.
 
award
 
राजीव भार्गव ने की देश के बदलते माहौल पर चर्चा

शुक्रवार को न्यू इंडिया को लेकर हुए सेशन में राइटर राजीव भार्गव ने अपनी किताब और देश में बदलते माहौल पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम लोग सही-गलत, अच्छा बुरा का अंतर भूल गए. इस तरह की चीजें धीरे-धीरे हमारे दिमाग से निकल गई हैं.
 
अगर हमें पता भी है कि अच्छा-बुरा क्या है, तो उसे बोल भी नहीं पाते. यह चीज हमारे देश के लिए खतरनाक है. हम नहीं बोलेंगे तो जो गलतियां कर रहे हैं, तो उसे कैसे सुधारेंगे. सुधारे बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है.