मोहम्मद अकरम/नई दिल्ली
आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि सभी धर्मों के लोग उपवास करते हैं. हिन्दू धर्म में उसे नौरात्री कहते हैं. इस्लाम में रोजा. इसके तरीके जरूर अलग अलग हैं, पर जज्बात और श्रद्धा एक जैसी है.
उन्होंने कहा, हमें बनाने, पैदा करने वाला एक है. हमलोग अपने धर्म के अनुसार उस की पूजा करते हैं. हिन्दुस्तान दुनिया वह वाहिद देश है जहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है.
इंद्रेश कुमार ने यह बात नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित इफ्तार पार्टी को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा, भारत में सबको अपने- अपने धर्म के बताए हुए रास्ते पर चलने की आजादी है. किसी को कोई हक नहीं के वह दूसरे के धर्म के बारे में गलत बयानी करे.
अपशब्द बोलने की आजादी नहीं
इंद्रेश कुमार ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इसमें लोग अपनी अना और ख्वाहिश को दरकिनार करके नेक रास्ते पर चलते हैं. रमजान हमें हिंसा से रोकने, एक दूसरे का सम्मान करना, किसी का दिल नहीं दुखाने का पैगाम देता है. यही संदेश सभी धर्मों का है. इसलिए हमें आपस में मेल व मुहब्बत से रहना चाहिए. किसी को किसी के धर्म के बारे में अपशब्द बोलने की आजादी नहीं है.
देश है मां के समान
इंद्रेश कुमार ने देश को मां के समान बताते हुए कहा कि जिस तरह एक मां अपने पेट में 9माह तक बच्चों को पालती है. सभी तरह की परेशानियों को झेलती है. उसी तरह इस जमीन पर हम घर बनाते हैं. रहते हैं. इसकी उपज खाते हैं. ये भी हमारी मां के बराबर है. इसके सम्मान के लिए सभी देश वासियों को मिलकर काम करना चाहिए तभी तरक्की हो पाएगी.
लाहौर भी हमारा
इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान के लाहौर के बारे में कहा “अब लाहौर के लोग भी कह रहे हैं कि देश का बंटवारा गलत हुआ है.आने वाले समय में लाहौर भी हमारा होगा.इस मौके पर अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख मौलाना उमैर इलियासी ने कहा कि हमारा देश विश्व गुरु की तरफ अग्रसर है.
जल्द ही भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन जाएगा. मौलाना इलियास ने पवित्र कुरान शरीफ की सुरह फातेहा पढ़ कर उसे हिन्दी में समझाया. उन्होंने इफ्तार से पहले विशेष दुआ कराई जिसमें देश की तरक्की और शांति के बारे मं विषेश तौर से उल्लेख था.
इस कार्यक्रम में हिन्दू धर्मगुरु चंद्र प्रकाश शर्मा, आईआईसीसी के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक शाहिद अख्तर समेत बड़ी संख्या पुरूशों के साथ महिलाएं भी मौजूद थीं.