Weekend में महिला मित्र के साथ बना लो यहां घूमने का प्लेन

Story by  अर्सला खान | Published by  [email protected] | Date 06-09-2025
Make a plan to visit here with your female friend during the weekend
Make a plan to visit here with your female friend during the weekend

 

अर्सला खान/नई दिल्ली

अगर आप दिल्ली की गर्मियों में शहरी शोर-गुल और गर्म हवाओं से दूर सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो दिल्ली के ये खूबसूरत पार्क आपके लिए परफेक्ट गेटअवे हो सकते हैं. राजधानी में कई हरे-भरे पार्क हैं, लेकिन इनमें से कुछ खास पार्क ऐसे हैं, जहां गर्मियों में भी हरियाली और ठंडी छांव लोगों को राहत देती है.

नेहरू पार्क

दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में स्थित 80 एकड़ में फैला नेहरू पार्क 1969 में स्थापित किया गया था. यहां की घनी हरियाली और पेड़ों की ठंडी छांव गर्मियों में पिकनिक और रिलैक्स करने के लिए बेहतरीन अनुभव देती है.
 
 
बुद्धा पार्क

दिल्ली रिज रोड के पास स्थित बुद्धा पार्क गर्मियों में बच्चों, बुजुर्गों और कपल्स के लिए ठंडी छांव और शांत माहौल का पसंदीदा ठिकाना है. यहां बच्चों के खेलने का बड़ा एरिया भी मौजूद है.
 
 
 
सेंट्रल पार्क

कनॉट प्लेस में स्थित सेंट्रल पार्क गर्मियों में सुबह-सुबह जॉगिंग, साइकिलिंग और ताजी हवा लेने के लिए बेस्ट है. यहां हरियाली और खुले वातावरण के बीच लोग आराम का अनुभव करते हैं.
 
 
 
सुंदर नर्सरी पार्क

हुमायूं के मकबरे के सामने, निजामुद्दीन के पास स्थित सुंदर नर्सरी पार्क नेचर लवर्स के लिए गर्मियों में भी राहत की जगह है. यहां 300 से ज्यादा पेड़ों की प्रजातियां और खूबसूरत गार्डन ठंडी हवा का अहसास कराते हैं.
 
 
 
बैंबू थीम पार्क (बांसेरा पार्क)

सराय काले खां इलाके में यमुना नदी के पश्चिमी किनारे पर बना बैंबू थीम पार्क गर्मियों में शांत वातावरण और हरियाली के बीच किताब पढ़ने, राइटिंग करने और आराम करने के लिए शानदार जगह है.