फरहान इसराइली/ जयपुर
साहित्य के क्षेत्र में दुनिया के मशहूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ( जेएलएफ)के 17 वें संस्करण का आज आगाज हो गया.फेस्टिवल का उद्घाटन होटल क्लार्क्स आमेर में राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया.फेस्ट की शुरुआत शास्त्रीय संगीत और मीरा-कबीर के भजनों से हुई.
इसके बाद फ्रंट लॉन में गीतकार गुलजार की नई बुक 'बाल ओ पार' की अनबॉक्सिंग हुई.इस मौके पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “आप सभी का शुक्रिया जो आप मुझे अब तक बर्दाश्त कर रहे हैं.”पहले दिन लिटरेचर प्रेमियों को गुलजार, रघुराम राजन और अजय जडेजा जैसी हस्तियों के सेशन अटेंड करने का मौका मिलेगा.
गीतकार गुलजार ने अपनी बुक पर कहा कि मेरी यह बुक पढ़ने के अलावा वर्जिश करने के भी काम आएगी.ऐसी ही एक और बुक आ रही है.दोनों के साथ अच्छे से वर्जिश होगी.कभी सुस्ती आ रही है तो यह वर्जिश के काम आएगी.
शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली के मॉर्निंग रागा कार्यक्रम में राग भैरवी से शुरुआत हुई.इसके बाद मीरा और कबीर के भजन ने फेस्टिवल की पहली मॉर्निंग को भक्तिमय बना दिया.
जेएलएफ के प्रोड्यूसर संजॉय ने कहा की फेथ सिंह की कल्पना के साथ जेएलएफ की शुरुआत हुई है, वे चाहते थे,जयपुर के हेरिटेज को वर्ल्ड लेवल पर पहचान मिले.17साल पहले हमने इसे डिग्गी पैलेस में शुरू किया, अब यह दुनियाभर में पहुंच चुका है.विश्व के कई देशों में जेएलएफ को आयोजित किया जा रहा है.

अलग अलग वेन्यू बनाए गए
चारबाग: होटल में एंट्री करते ही राइट साइड में बने गार्डन एरिया में चारबाग बनाया गया है.यहां नियमित सेशन और रात को जयपुर म्यूजिक स्टेज कार्यक्रम होगा.
फ्रंट लॉन: एंट्री गेट से सीधे जाने पर लेफ्ट साइड में सबसे बड़े गार्डन एरिया में फ्रंट लॉन बनाया गया है.यहां सभी बड़े सेशन होंगे, यहां एक साथ हजारों की संख्या में लोग हिस्सा ले सकते है.
मुगल टेट: फ्रंट लॉन के पीछे बने गार्डन को मुगल टेंट बनाया गया है.यहां कई महत्वपूर्ण सत्र होंगे.
दरबार हॉल: क्लार्क्स आमेर के सबसे बड़े बैंक्वेट को दरबार हॉल नाम दिया है,जिसका रास्ता फ्रंट लॉन से होकर गुजरेगा.
बैठक: यह एरिया स्विमिंग पूल के पास पड़ता है, जहां राजस्थानी अंदाज में बैठक के तरीके से इसे डिजाइन किया गया है.यहां कई राजस्थानी भाषा के सेशन होंगे.

पर्यटन के हिसाब से बहुत खास है:दीया कुमारी
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उद्घाटन के मौके परकहा कि टूरिज्म के लिहाज से यह फेस्ट बहुत खास है. टूरिज्म डिपार्टमेंट भी इनसे जुड़ा हुआ है.इसमें बहुत ही बड़े और नामचीन साहित्यकार आ रहे है.
हम सभी उनको सुनने के लिए उत्साहित है.फेस्टिवल के संजॉय के रॉय ने कहा कि हम इस बार कार्बन फ्री फेस्टिवल बना रहे है, हमने इस बार हमारे साथियों को वेस्ट मैनेजमेंट को ट्रेनिंग दिलाई है.इस मुहिम में लोग साथ देंगे तो इस बार सफल जरूर बनाएंगे.

गुलजार की गजलों और अजय जडेजा के लिए क्रेज
जेएलएफ के पहले दिन पोएट्री सेशन में प्रसिद्ध गीतकार गुलजार कविताएं सुनाते नजर आएंगे.गुलजार के सेशन के लिए यूथ में काफी क्रेज है.द स्पिरिट ऑफ द गेम सेशन में इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भी क्रिकेट से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर करते नजर आएंगे.
दूसरे मुल्कों के एंबेस्डर भी यहां के होंगे मेहमान
ऑस्ट्रेलिया सहित कुछ देशों के हाई कमिश्नर और एंबेसेडर से लेकर नवतेज सरना जैसे पूर्व राजनियक भी यहां होंगे.पांच दिन तक साहित्य और विमर्श का यह दौर गुलाबी नगरी की फिजां में इतना घुलने वाला है कि ढेरों सवालों के जवाब ढूंढते रहने वाले आपके मन को कुछ करार जरूर आएगा.