दुबई के शेख के हाथों बिहार के खुर्शीद अहमद सम्मानित

Story by  सेराज अनवर | Published by  [email protected] | Date 01-12-2023
Khurshid Ahmed of Bihar honored by Sheikh of Dubai
Khurshid Ahmed of Bihar honored by Sheikh of Dubai

 

सेराज अनवर / पटना

पटना के खुुर्शीद अहमद ने दुबई में बिहार की शान बढ़ाई है. साहित्य में उल्लेखनीय कार्य के लिए मुशायरों की दुनिया में विश्व प्रसिद्ध ‘अंदाज ए बयां और’ के मंच पर दुनिया के 14 चुनिंदा शायरों के साथ दुबई के शेख सुहैल मोहम्मद जरूनी ने पटना लिटरेरी फेस्टिवल(पीएलएफ)के संस्थापक खुर्शीद अहमद को सम्मान से नवाजा.

यह कार्यक्रम 26 नवंबर को दुबई स्थित शेख राशिद ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया .खुर्शीद अहमद को यह सम्मान पटना में पीएलएफ और अंदाज-ए-बयां और की ओर से आयोजित सफल कवि सम्मेलन और मुशायरा के आयोजन के लिए दिया गया.

पटना में पहली बार किसी मुशायरे की टिकट बुक माई शो पर बिकी थी.ऐसा पहली बार हुआ कि दर्शकों को एक ही छत के नीचे देश के कई बड़े कवियों को सुनने का मौका मिला .पटना का यह मुशायरा इतना कामयाब रहा कि दुनियाभर के करीब 3.5 करोड़ लोग अभी तक इस कार्यक्रम को ऑनलाइन देख रहे  है .

जबकि 10 लाख (एक मिलियन) लोगों ने सिर्फ पीएलएफ के संस्थापक और सचिव खुर्शीद अहमद के भाषण को सुना. खुर्शीद अहमद को दुबई में एजाज मिलने पर बिहार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.


khurdheed
 

कौन है खुर्शीद अहमद?
 
खुर्शीद अहमद पटना लिट्रेरी फेस्टिवल (पीएलएफ) के संस्थापक हैं. वे मीडिया एडवांटेज के सीईओ हैं.उनकी एजेंसी इवेंट आयोजित करती है.बिहार में हर तरह के कार्यक्रम के प्रमोटर खुर्शीद अहमद हैं. उन्होंने कई सफल कार्यक्रम कराए .

पीएलएफ वह संस्था है, जो कई वर्षों से साहित्यिक सेवाएं दे रही है और सक्रिय रूप से जुड़ी हुई है.बिहार में पहली बार अंदाज ए बयां का मुशायरा खुर्शीद अहमद की पहल पर आयोजित किया गया .प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए.ए. हई,शिक्षाविद फरहत हसन,पत्रकार फैजान अहमद,एक्टिविस्ट अब्दुर रहमान, फहीम अहमद, एजाज हुसैन, शिवजी चतुर्वेदी, फराह खान, चंद्रकांता खान, राकेश रंजन, बी.के. चैधरी, अनूप शर्मा खुर्शीद अहमद की टीम में शामिल हैं.अंदाज ए बयां और के सर्वेसर्वा रेहान सिद्दीकी भी खुर्शीद अहमद के काम के जज्बे की सराहना करते हैं. पीएलएफ द्वारा संचालित प्रत्येक कार्यक्रम लोगों के बीच लोकप्रिय है.

बता दें कि पीएलएफ और अंदाज ए बयां का कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन 13 अगस्त को पटना के प्रसिद्ध होटल रॉयल बिहार में किया गया था, जिसमें 600 दर्शकों ने शिरकत की थी.ऐसा पहली बार हुआ कि दर्शकों को एक ही छत के नीचे देश के कई बड़े कवियों को सुनने का मौका मिला था.

इस कार्यक्रम में जयपुर, हैदराबाद, झारखंड और बिहार के जिलों से लोग आए थे. यह मुशायरा 8 घंटे तक चला .पटना में आयोजित कवि सम्मेलन और मुशायरा ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली.


khursheed
 

 क्या कहते हैं खुर्शीद अहमद?
 
दुबई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खुर्शीद अहमद पटना लौट चुके हैं.उन्होंने कहा कि यह क्षण गर्व और खुशी का है. बिहार के दर्शक ने मुझे यह तोहफा दिया है.यह गर्व बिहार के लिए है .दर्शकों ने इस कार्यक्रम को बेइंतहा प्यार दिया.

आगे भी देते रहेंगे.इसके साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं.उन्होंने कहा कि काम को हमेशा इबादत की तरह करना चाहिए. कार्यक्रम के बाद हॉल में कई भारतीय उनके पास आए और उनके कार्यों की प्रशंसा की. पीएलएफ और एडवांटेज सर्विसेज की टीम को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि मेहनत से ही हर इंसान आगे बढ़ता है. पटना की जमीन अदब और तहजीब की है. इसलिए इस धरती पर जल्द मशहूर कवि फरहत एहसास और आलोक श्रीवास्तव आएंगे. एडवाटेंज रू-ब-रू 7 के लिए यह दोनों कवि पटना आएंगे. पीएलएफ के चैयरमेन अब्दुर रहमान आयोजन समिति ने इस पर जानकारी दी है.