11वीं में दो बार फेल, धुन के पक्के कश्मीरी युवा आकिब वानी कर रहे भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी डिजाइन, फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट में शामिल

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 31-10-2023
क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ आकिब वानी (फोटो सौजन्यः आकिब वानी का इंस्टाग्राम पेज)
क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ आकिब वानी (फोटो सौजन्यः आकिब वानी का इंस्टाग्राम पेज)

 

मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली

आकिब वानी (Aaquib Wani)  की मेहनत रंग लाने लगी है और उनके सारे सपने सच होते जा रहे हैं.श्रीनगर के 31 वर्षीय आकिब वानी (Aaquib Wani) को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए एडिडास (Adidas) की जर्सी डिजाइन करने का काम दिया गया है. और इससे पहले 2021 में फोर्ब्स (Forbes) पत्रिका ने उन्हें अंडर 30 की 30 टॉप लोगों की सूची में शामिल किया था.

आकिब वानी (Aaquib Wani) डिजाइन के संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर आकिब वानी (Aaquib Wani) ने अपने ट्वीट में इस खुशी को साझा किया है. 

हालांकि, उन्हें यह काम पिछले दिसंबर में ही एडिडास (Adidas) ने दिया था और वानी पहले भी कई बार एडिडास (Adidas) के साथ काम कर चुके हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की जर्सी का डिजाइन बनाना बेशक बड़ा काम है और गौरव का भी.

kashmir

हिंदी अखबार दैनिक भास्कर में छपी एक खबर में आकिब वानी (Aaquib Wani) कहते हैं, “हर हिंदुस्तानी की तरह बचपन में उन्होंने भी क्रिकेट खेला है और इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)का जर्सी बनाने का काम मिलना उनको भावुक कर गया.” इस रिपोर्ट में वह कहते हैं, “मुझे लगा कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं.”

Aaquib wani 2

बचपन से ही आकिब का ध्यान पढ़ाई में कम और संगीत और कला की तरफ अधिक था. वह एक थ्रैश मेटल बैंड फोबिया के लीड गिटारिस्ट थे.

खास बात यह है कि आकिब वानी (Aaquib Wani) ने डिजाइनिंग का काम खुद सीखा और अपने बैंड के लोगों से लेकर पोस्टर तक खुद डिजाइन किए. बाद में उन्हें संगीत पत्रिका रॉक स्ट्रीट जर्नल में कला निर्देशक बनने के लिए एक ट्रेनी की नौकरी मिल गई.

aaquib wani 3

2014 में फ़ोबिया बैंड खत्म हो गया और वानी की जिंदगी में अहम मोड़ आ गया, जब वह डिज़ाइन स्टूडियो सेनोग्राफिया सुमंत में शामिल हुए. प्रिंट डिज़ाइन पृष्ठभूमि से आने के कारण, वह शुरू में विभिन्न परियोजनाओं और स्थानों के लिए आवश्यक इमेजरी के पैमाने, सीमा और जटिलता से अभिभूत थे. उन्होंने न केवल 2डी बल्कि 3डी डिजाइन का महत्व भी सीखा.

2018 में वानी ने अपना खुद का आकिब वानी (Aaquib Wani) डिजाइन शुरू कर दिया. फोर्ब्स (Forbes) पत्रिका में छपी रिपोर्ट में वानी कहते हैं, “इसका मूल ध्यान डिजाइन को दूसरे स्तर पर ले जाने के लिए अनुभवात्मक डिजाइन के एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में प्रौद्योगिकी को शामिल करना है. स्टूडियो मूल इंटरैक्टिव इंस्टॉलेशन बनाने, स्थानों को सिरे से बदलने और ब्रांडिंग करने में माहिर है, जबकि सभी डिज़ाइनों में अंतर्निहित विषय के रूप में स्थिरता पर जोर दिया गया है.”

aaquib wani 4

उनके जोरदार डिजाइनों से उनके ग्राहक काफी प्रभावित हुए और इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनके फॉलोअर्स की संख्या हजारों में पहुंच गई. वह लिवाइस, एडिडास (Adidas)और गैस जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए हाथ से पेंट किए कस्टमाइज्ड जैकेट्स से लेकर ईशा अंबानी की शादी में क्राफ्ट्स मेला बाजार तक डिजाइन कर चुके हैं. इसके अलावा वह बहुत सारे मशहूर डिजाइन तैयार कर चुके हैं. जिनमें कोकाकोला, संयुक्त राष्ट्र और एमजी मोटर्स जैसे ब्रांड भी शामिल हैं.

आकिब वानी (Aaquib Wani)गिर कर संभलने और लंबी दूरी की रेस का घोड़ा बनने की शानदार मिसाल हैं. वह 11वीं कक्षा में दो बार फेल हो गए थे. हालांकि, इसके बाद उन्होंने दोबारा कॉलेज का रुख नहीं किया.

लेकिन, मेहनत और लगन के बूते आज आकिब वानी (Aaquib Wani)अंतरराष्ट्रीय रूप से मशहूर हो चुके हैं और कश्मीर के युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल भी.

***