फरहान इसराइली /जयपुर
आर्को ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सोशल सर्विसेस और प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत के संयुक्त तत्वावधान में मुस्लिम प्रतिभावान विद्यार्थियों का हौसला अफजाई कार्यक्रम राजधानी जयपुर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में राज्य भर से लगभग 120 से अधिक प्रतिभाओं को महापंचायत के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ द्वारा नगद राशि, प्रमाण पत्र, मेडल और प्रतीक पट्टिका पहना कर सम्मानित किया गया
ज्ञात रहे कि आर्को ग्रुप पिछले 23 वर्षों से प्रतिभाओं का सम्मान कर रहा है. हर वर्ष की तरह इस बार भी बालिकाओं ने बाज़ी मारी.कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक और राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागज़ी ने कहा कि यह मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता का प्रतीक है कि बालिकाएं आगे बढ़ रही हैं.
विधायक और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी. अर्चना शर्मा ने विशेषकर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए और हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए.

पूर्व राज्यमंत्री और महापंचायत के संरक्षक अशरफ अली खिलजी ने प्रत्येक जिले में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सराहा जाने की अपील की ताकि शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आ सके. कार्यक्रम में पंडित नवल किशोर शर्मा, शौकत कुरेशी, राजाराम मील, अब्दुल गफ्फार खान, अश्वनी पठीजा, सबीहा ने भी अपने विचार साझा किए.
उल्लेखनीय है कि आर्को ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सोशल सर्विसेस द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन, काउंसिलिंग, फ्री इंग्लिश स्पीकिंग के साथ-साथ नॉमिनल चार्जेज में आरएएस, एएसआई और पीएसआई की कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जिसकी जानकारी संदीप शर्मा और धीरज राठौर ने दी.
प्राप्त अंक तालिकाओं में दसवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः रिदा जहां, इल्मा बानो और सानिया बानो रहीं. वहीं बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान इलमा गौरी, द्वितीय स्थान हुरिन और तृतीय स्थान फरहान अली ने हासिल किया.
समाज के बुद्धिजीवियों का भी पट्टिका पहना कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में एडवोकेट मिन्हाज अबुजर मंसूरी, मौलवी इंसाफ, अकबर अली, अबुल्लैस मंसूरी, पार्षद रईस मंसूरी, सैयद असगर अली, इरफान खान, आरिफ खान, अबुजैद, मुहम्मद तारिक और गुलाबुद्दीन आदि मौजूद रहे. मंच संचालन शकील उर्राहमान ने किया.
महत्वपूर्ण बिंदु