भीड़ प्रबंधन के बेहतर प्रोटोकॉल के लिये बीसीसीआई , केएससीए के साथ काम कर रहे हैं : आरसीबी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 01-09-2025
Working with BCCI, KSCA for better crowd management protocols: RCB
Working with BCCI, KSCA for better crowd management protocols: RCB

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 ‘आरसीबी केयर्स’ की विस्तृत जानकारी देते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोमवार को कहा कि फाउंडेशन आईपीएल और कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ के साथ मिलकर भीड़ प्रबंधन के बेहतर प्रोटोकॉल तैयार कर रहा है.
 
इस साल आरसीबी की आईपीएल में पहली खिताबी जीत के जश्न के दौरान भगदड़ में 11 लोग मारे गए थे.
 
मृतकों के परिवारों को 25 लाख रूपये मुआवजे का ऐलान कर चुके आरसीबी केयर्स ने कहा कि इसकी स्थापना ‘ हमारे 12वें सदस्य के सहयोग, सशक्तिकरण और तरक्की के लिये की गई है.
 
फाउंडेशन में इस लक्ष्य को पाने के लिये छह बिंदुओं का फार्मूला बताया गया है लेकिन सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इस पर अमल हो सकता है.
 
इसके एजेंडे में वित्तीय सहायता से इतर भी सहयोग मुहैया कराना शामिल है.
 
इसमें बेहतर भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिये स्टेडियम अधिकारियों, खेल ईकाइयों और लीग साझेदारों से भी मिलकर काम करने की इच्छा जताई गई है.
 
फ्रेंचाइजी ने प्रशंसक सुरक्षा आडिट ढांचा भी तैयार करने का वादा किया है । इसके साथ ही मैदान पर अपने साझेदारों के प्रशिक्षण की भी बात कही है .
 
आरसीबी केयर्स ने स्टेडियम के भीतर स्थानीय प्रतिभाओं के लिये रोजगार के अवसर देने की भी बात कही है.