इंदौर
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ट ने सोमवार को महिला एकदिवसीय विश्व कप में न्यूजीलैंड पर छह विकेट से मिली जीत के बाद अपनी टीम के प्रदर्शन में आए 'अद्भुत बदलाव' की जमकर तारीफ की।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में केवल 69 रनों पर ढेर हो जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वापसी की। टीम ने न्यूजीलैंड को 47.5 ओवर में 231 रन पर ऑलआउट किया और फिर लक्ष्य को सिर्फ 40.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में वोलवार्ट ने कहा:"यह निश्चित रूप से एक अद्भुत बदलाव था। हमें पहले मैच के बाद ही विश्वास था कि हम इससे बेहतर कर सकते हैं। बहुत खुशी है कि हम उस निराशा को पीछे छोड़कर इस तरह की वापसी कर पाए।"
उन्होंने गेंदबाजों की विशेष सराहना की, जिन्होंने आखिरी 15 ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की।"हमारे गेंदबाजों ने आखिरी 15 ओवरों में बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की। मलाबा ने अपने दूसरे स्पैल में कमाल की गेंदें डालीं।"
सलामी बल्लेबाज़ ताजमिन ब्रिट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 89 गेंदों पर 101 रन की तूफानी पारी खेली, जो उनका सातवां वनडे शतक था।
वोलवार्ट ने कहा:"वो शानदार फॉर्म में हैं। पिछले सात मैचों में उन्होंने लगभग 600 रन बना लिए हैं। उनका ड्रेसिंग रूम में होना टीम के लिए बड़ी ताकत है। खुशी है कि वो विश्व कप में भी फॉर्म को बरकरार रख रही हैं। उम्मीद है आगे भी ऐसा ही करेंगी।"
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने हार के बाद माना कि उनकी टीम ने एक अच्छी स्थिति होने के बावजूद मैच पर से नियंत्रण खो दिया।"यह पिच पिछली बार जैसी नहीं थी, लेकिन हम 270-280 रन तक पहुँच सकते थे। हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन फिर लगातार विकेट गिरते गए। आखिरी ओवरों में रन बनाना मुश्किल हो गया।"
उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम की तारीफ करते हुए कहा:"हमें दक्षिण अफ्रीका को श्रेय देना चाहिए। उन्होंने शुरुआत में ही हमारी गेंदबाजी को बेअसर कर दिया। हमारे लिए यह दिन काफी निराशाजनक रहा।"
ताजमिन ब्रिट्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने सबसे कम मैचों में सात शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।"दिलचस्प बात यह है कि मैं रिकॉर्ड्स के पीछे नहीं भागती, लेकिन जब मेग लैनिंग जैसा नाम सामने आता है और आप उससे ऊपर होते हैं, तो गर्व होता है। जब तक टीम जीत रही है, मैं खुश हूं।"
उन्होंने अपनी बल्लेबाजी रणनीति साझा करते हुए कहा:"मैंने खुद से कहा कि जितना हो सके सकारात्मक रहूंगी और हर गेंद को बल्ले के बीच से खेलने की कोशिश करूंगी।"