फोर्डे (नॉर्वे)
भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में 48 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर अपने शानदारकरियर में एक और उपलब्धि जोड़ दी है। इससे पहले वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 2017 में स्वर्ण और 2022 में रजत पदक जीत चुकी हैं।
चानू ने कुल 199 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें 84 किग्रा स्नैच और 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क शामिल था। उन्होंने हाल ही में 49 किलोग्राम वर्ग से नीचे आकर 48 किलोग्राम में प्रतिस्पर्धा शुरू की है।
हालांकि स्नैच में वह कुछ संघर्ष करती नजर आईं और 87 किलोग्राम का वजन दो बार उठाने में विफल रहीं, लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने जबरदस्त वापसी की। चानू ने क्रमशः 109 किग्रा, 112 किग्रा और 115 किग्रा वजन उठाते हुए तीनों प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए।
गौरतलब है कि उन्होंने आखिरी बार 115 किग्रा का वजन टोक्यो ओलंपिक 2021 में उठाया था, जहां उन्होंने रजत पदक जीता था।
भारतीय टीम के मुख्य कोच विजय शर्मा ने पहले बताया था कि इस चैंपियनशिप का लक्ष्य 200 किग्रा का आंकड़ा पार करना और चानू को उनके पुराने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की ओर लौटाना था।
इस स्पर्धा में उत्तर कोरिया की री सॉन्ग गुम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 213 किग्रा (91 किग्रा स्नैच + 122 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता और दो नए विश्व रिकॉर्ड भी बनाए।
थाईलैंड की थन्याथोन सुक्चारोएन ने 198 किग्रा (88 किग्रा + 110 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।