विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा: लिस्ट-ए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज से आगे निकले

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 27-12-2025
Virat Kohli's historic achievement: He surpasses the Australian legend in List A cricket.
Virat Kohli's historic achievement: He surpasses the Australian legend in List A cricket.

 

नई दिल्ली 

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रचने में कामयाब रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए कोहली जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया है, जो अब तक एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम दर्ज था।

गुजरात के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला। कोहली की इस पारी की बदौलत दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 254 रन तक पहुंचने में सफल रही। जवाब में दिल्ली की गेंदबाजी ने कमाल दिखाया और गुजरात की पूरी टीम 247 रन पर ऑलआउट हो गई। कोहली ने फील्डिंग में भी योगदान देते हुए दो महत्वपूर्ण कैच लपके और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

इस मैच की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में कम से कम 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक औसत का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली का औसत अब 57.87 हो गया है, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान फिनिशर माइकल बेवन को पीछे छोड़ दिया। बेवन लंबे समय तक 57.86 के औसत के साथ इस सूची में शीर्ष पर बने हुए थे।

इस सूची में कोहली और बेवन के बाद इंग्लैंड के सैम हाइन (57.76), भारत के चेतेश्वर पुजारा (57.01) और ऋतुराज गायकवाड़ (56.68) शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान के बाबर आज़म (53.82) और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (53.46) क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर हैं।

गौरतलब है कि कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी टूर्नामेंट में उन्होंने वनडे और लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ 16,000 रन पूरे करने का कीर्तिमान भी बनाया। कोहली ने यह मुकाम सिर्फ 330 पारियों में हासिल किया, जबकि महान सचिन तेंदुलकर को इसके लिए 391 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का यह प्रदर्शन न सिर्फ दिल्ली टीम के लिए अहम साबित हो रहा है, बल्कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स और वनडे क्रिकेट में उनकी निरंतरता और क्लास का भी मजबूत संदेश दे रहा है।