एशिया कप 2025 के लिए यूएई टीम घोषित, मतिउल्लाह खान को मिला मौका

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-09-2025
UAE team announced for Asia Cup 2025, Matiullah Khan gets a chance
UAE team announced for Asia Cup 2025, Matiullah Khan gets a chance

 

दुबई, 4 सितंबर (भाषा) — मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में तेज़ गेंदबाज़ मतिउल्लाह खान और स्पिनर सिमरनजीत सिंह को शामिल किया गया है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से अबूधाबी में शुरू होगा।

यूएई की टीम इस समय शारजाह में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ एक त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रही है। एशिया कप के लिए घोषित टीम में इन्हीं दो खिलाड़ियों को शामिल करने के अलावा बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि,"यूएई की टीम का नेतृत्व एक बार फिर शानदार सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद वसीम करेंगे।"

यूएई को एशिया कप में ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके साथ भारत, पाकिस्तान और ओमान की टीमें हैं।

टीम के हेड कोच पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत हैं। टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को भारत के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इसके बाद 15 सितंबर को ओमान से और 17 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी।

यूएई की एशिया कप 2025 टीम:

  • मोहम्मद वसीम (कप्तान)

  • अलीशान शराफू

  • अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर)

  • आसिफ खान

  • ध्रुव पराशर

  • इथन डिसूजा

  • हैदर अली

  • हर्षित कौशिक

  • जुनैद सिद्दीकी

  • मतिउल्लाह खान

  • मोहम्मद फारूक

  • मोहम्मद जवादुल्लाह

  • मोहम्मद जोहेब

  • राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर)

  • रोहिद खान

  • सिमरनजीत सिंह

  • सगीर खान

यूएई की यह टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन दिखा रही है और घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए टूर्नामेंट में चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।