एएमयू गर्ल्स स्कूल की छात्रा ने रोबोफ्यूजन 2025 में लहराया परचम

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-09-2025
AMU Girls' School wins second prize at Robofusion 2025
AMU Girls' School wins second prize at Robofusion 2025

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) गर्ल्स स्कूल ने रोबोफ्यूजन 2025 प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यह प्रतियोगिता अलीगढ़ के आयशा तारिन मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी, जहाँ एएमयू गर्ल्स स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा सऊलत सामी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया.

सऊलत की इस सफलता में उनके मार्गदर्शक,  अताउल इस्लाम और  शाहनवाज जमीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके मार्गदर्शन और निरंतर प्रोत्साहन ने ही सऊलत को इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की.

सऊलत की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर, स्कूल की प्रिंसिपल, सुश्री आमना मलिक और वाइस प्रिंसिपल, सुश्री अलका अग्रवाल ने उन्हें हार्दिक बधाई दी. यह जीत न केवल सऊलत के लिए, बल्कि पूरे स्कूल के लिए एक गर्व का क्षण है, जो शिक्षा और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में उनके समर्पण को दर्शाता है.

इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करती हैं और उनमें रचनात्मकता तथा समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देती हैं. एएमयू गर्ल्स स्कूल का यह प्रदर्शन निश्चित रूप से अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा कि वे नई तकनीकों में रुचि लें और अपनी प्रतिभा को निखारें.