स्पेनिश फुटबॉल लीग, रियल बेट्स ने एल्वेस को 0-1 से हराया

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 19-10-2021
स्पेनिश फुटबॉल लीग
स्पेनिश फुटबॉल लीग

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
स्पेनिश फुटबॉल लीग  एक्शन से भरपूर है. रियल बेट्स ने एल्वेस को एक गोल से हराकर शून्य कर दिया.रियल बेट्स और एल्वेस के बीच खेले गए मैच के पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. दूसरे हाफ में रियल बेट्स ईगल्स ने 89वें मिनट में निर्णायक गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी.
 
बता दें कि इवेंट के सभी मैचों का जियो सुपर से सीधा प्रसारण किया जा रहा है.