दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहला टी20 जीता

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-09-2025
South Africa win rain-affected first T20 against England
South Africa win rain-affected first T20 against England

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 14 रन से हराया.
 
बारिश के कारण मैच शुरू में नौ-नौ ओवर का कर दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जब 7.5 ओवर में पांच विकेट पर 97 रन बनाए थे तब बारिश के कारण फिर से खेल रोकना पड़ा। इसके बाद ओवर की संख्या घटा दी गई.
 
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान एडेन मार्करम 14 गेंदों में 28 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि डोनोवन फरेरा (नाबाद 25) और डेवाल्ड ब्रेविस (23) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
 
इंग्लैंड के सामने पांच ओवर में 69 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया। उसके बल्लेबाजों ने हर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने का प्रयास किया लेकिन आखिर में उसकी टीम पांच विकेट पर 54 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 25 रन बनाए.
 
दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले दोनों देशों के बीच खेली गई वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती थी.