नई दिल्ली
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 के पहले दिन क्रिकेट के दर्शकों ने जबरदस्त धमाके देखे। गुजरात के कप्तान उर्विल पटेल ने 37 गेंदों में 119* रन की तूफानी शतकीय पारी खेली, जबकि अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर-बैट्समैन संजू सैमसन ने अर्धशतकों के साथ अपनी टीमों को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
ग्रुप C में सर्विसेज़ के खिलाफ गुजरात ने 183 रन का लक्ष्य 8 विकेट से 45 गेंदें बचाकर हासिल किया। उर्विल के अलावा आर्या देसाई ने 60 रन की तेज पारी खेली। उर्विल का यह 31-बॉल का शतक भारत में दूसरा सबसे तेज शतक बन गया।
ग्रुप A में मुंबई ने रेलवेज़ के 158/5 के जवाब में रहाणे (62) और सूर्यकुमार यादव (47) की पारियों से 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। केरल ने रोहन कुणुम्मल (121*) और सैमसन (51*) की मदद से ओडिशा का 176 का लक्ष्य बिना विकेट गंवाए पूरा किया।
ग्रुप C में हरियाणा 202 रन के लक्ष्य से सिर्फ 5 रन दूर रह गई। पुडुचेरी ने पगझेंदी आकाश (60) के दमदार प्रदर्शन के बाद 201/9 बनाया। बड़ौदा ने बंगाल को 181/8 तक सीमित किया, लेकिन कप्तान अभिषेक पोरेल (50) और शाहबाज अहमद (38*) ने बंगाल को लक्ष्य तक पहुँचाया।
ग्रुप C में पंजाब ने हिमाचल को 147/8 पर रोकते हुए जीत दर्ज की। ग्रुप B में चंडीगढ़ ने बिहार का 158 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल किया, वहीं यूपी ने गोवा को 172/9 पर रोककर 6 विकेट से जीत ली।
ग्रुप D में झारखंड ने दिल्ली को 132 रन पर आउट कर 7 विकेट से जीत हासिल की, जबकि कर्नाटक ने उत्तराखंड का 198 रन का लक्ष्य 5 विकेट से पूरा किया।
पहले दिन की इस शानदार शुरुआत में बल्लेबाजों के विस्फोटक हिट और गेंदबाजों की कुशलता ने SMAT 2025 को दर्शकों के लिए रोमांचक बना दिया।