अहमदाबाद ने 2028 U-20 और 2031 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी का प्रस्ताव रखा
Ahmedabad proposes to host 2028 U-20 and 2031 World Athletics Championships
ग्लास्गो
भारतीय अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी हासिल कर चुके अहमदाबाद को अब 2028 विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप और 2031 विश्व सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के संभावित स्थल के रूप में भी प्रस्तावित किया गया है। गुजरात का यह तेज़ी से विकसित हो रहा खेल शहर 2036 ओलंपिक की मेजबानी की अपनी महत्वाकांक्षा को मजबूत करने के लिए बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करना चाहता है।
‘कॉमनवेल्थ स्पोर्ट’ की जनरल असेंबली ने हाल ही में अहमदाबाद को आधिकारिक तौर पर 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी सौंपी है।
गुजरात सरकार में खेल विभाग के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“हम ऐसा ढांचा तैयार कर रहे हैं जो अहमदाबाद को भारत की खेल राजधानी बनाए। यह इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रेनिंग, विश्व स्तरीय एथलीट तैयार करने और एशियाई तथा वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिए विकसित किया जा रहा है।”
उन्होंने बताया कि गुजरात सरकार 2028 U-20 विश्व एथलेटिक्स, 2031 विश्व सीनियर एथलेटिक्स, 2033 विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी की इच्छुक है, जबकि 2029 में विश्व पुलिस और फायर गेम्स की मेजबानी पहले से तय है।