जयपुर,
घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म से गुजर रहे सरफ़राज़ ख़ान ने साल 2025 का अंत यादगार अंदाज़ में किया। विजय हज़ारे ट्रॉफी के ग्रुप-C मुकाबले में उन्होंने महज़ 75 गेंदों पर 157 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए 14 छक्के जड़े और मुंबई को गोवा पर 87 रन की बड़ी जीत दिलाई। इस जीत के साथ मुंबई की टीम नॉकआउट चरण के और क़रीब पहुंच गई है।
सरफ़राज़, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन फॉर्म में थे, ने सिर्फ़ 56 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनका लिस्ट-A क्रिकेट में तीसरा शतक रहा। उनकी इस आतिशी बल्लेबाज़ी की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो गोवा के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ।
जयपुरिया विद्यालय मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने गैस्ट्राइटिस से उबरने के बाद वापसी की और 46 रन बनाए, लेकिन असली मंच सरफ़राज़ ने अपने नाम किया। उन्होंने 9 चौके और 14 छक्के लगाए। उनके 14 में से 10 छक्के ऑफ-स्पिनर ललित यादव और बाएं हाथ के स्पिनर दर्शन मिसाल के खिलाफ आए। ललित यादव ने 9 ओवर में 93 रन दिए, जबकि दर्शन मिसाल ने 9 ओवर में 98 रन लुटाए।
मुंबई की पारी को आगे बढ़ाने में मुशीर ख़ान (60), विकेटकीपर हार्दिक तामोर (28 गेंदों पर 53), कप्तान शार्दुल ठाकुर (8 गेंदों पर 27) और तनुश कोटियन (नाबाद 23) ने भी तेज़ रन जोड़े। आख़िरी 8 ओवरों में मुंबई ने 100 से ज़्यादा रन बटोरे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गोवा की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी, हालांकि अभिनव तेजराना (100), ललित यादव (64) और दीपराज गांवकर (70) ने संघर्ष किया। गेंदबाज़ी में कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 6 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और मुंबई की जीत पक्की कर दी।
इस जीत के साथ मुंबई ने ग्रुप में लगातार चौथी जीत दर्ज की है और अब शेष तीन मैचों में से एक जीत उसे क्वार्टर-फाइनल में लगभग पहुंचा देगी।






.png)