एंटवर्प (बेल्जियम)
भारत 'ए' पुरुष हॉकी टीम को यूरोपीय दौरे के दौरान बेल्जियम के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला एंटवर्प के स्पोर्टसेंटरम विलरिक्सप्लेन में खेला गया। भारतीय टीम के लिए एकमात्र गोल कप्तान संजय ने किया।
बेल्जियम ने मुकाबले की जोरदार शुरुआत करते हुए पहले ही क्वार्टर में तीन गोल दाग दिए, जिससे उन्होंने शुरुआती बढ़त बना ली। हालांकि, बाकी तीन क्वार्टर में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और कई आक्रमण किए। आखिरकार, अंतिम क्वार्टर में संजय ने गोल कर भारत का खाता खोला।
मैच के बाद भारत 'ए' टीम के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा,"शुरुआत थोड़ी कमजोर रही, लेकिन उसके बाद लड़कों ने बेहतरीन खेल दिखाया। हमने जल्दी गोल खाए, मगर दूसरे हाफ में अच्छा नियंत्रण बनाया। गेंद की पोजिशनिंग अच्छी रही और हमने कई मौके बनाए, बस फिनिशिंग पर काम करने की जरूरत है।"
उन्होंने आगे कहा,"इन युवा खिलाड़ियों पर काफी दबाव है क्योंकि वे दुनिया की बेहतरीन टीमों और खिलाड़ियों का सामना कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने आत्मविश्वास के साथ खेल दिखाया है। यह दौरा इन खिलाड़ियों के विकास के लिए बेहद अहम है। अगला मुकाबला विश्व नंबर 1 नीदरलैंड्स से है, ऐसे अनुभव उनके करियर में बहुत काम आएंगे।"
भारत 'ए' टीम अब 18 जुलाई और 20 जुलाई को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो अहम मैच खेलेगी। ये मुकाबले क्रमशः रात 21:30 बजे और 20:30 बजे (भारतीय समयानुसार) खेले जाएंगे। टीम इस दौरे का समापन जीत के साथ करना चाहेगी।