मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारक रूथ चेपनगेटिच डोपिंग में फंसी, अस्थायी रूप से निलंबित

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-07-2025
Marathon world record holder Ruth Chepngetich caught doping, provisionally suspended
Marathon world record holder Ruth Chepngetich caught doping, provisionally suspended

 

मोनाको

महिला मैराथन विश्व रिकॉर्ड धारक रूथ चेपनगेटिच को डोपिंग जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थायी निलंबन का सामना करना पड़ा है। ट्रैक एंड फील्ड की एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

जांच में खुलासा हुआ कि चेपनगेटिच का मार्च में लिया गया सैंपल प्रतिबंधित मूत्रवर्धक और मास्किंग एजेंट के लिए पॉजिटिव आया। एआईयू ने बताया कि मामला पूरी तरह से जांच के अधीन है और इस दौरान एथलीट ने स्वैच्छिक अस्थायी निलंबन स्वीकार कर लिया है।

कीनिया की इस स्टार एथलीट ने अक्टूबर 2023 में शिकागो मैराथन में 2 घंटे, 9 मिनट, 56 सेकंड का समय निकालकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जो पिछले रिकॉर्ड से लगभग दो मिनट तेज था।

एआईयू ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की समयसीमा को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है।