आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
चयनकर्ताओं ने दायें हाथ के 32 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार को रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश की टीम की कमान सौंपी है.
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-रजत पाटीदार (कप्तान), यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, हिमांशु मंत्री, हरप्रीत सिंह, वेंकटेश अय्यर, सागर सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, अधीर प्रताप, आर्यन पांडे, अर्शद खान, अनुभव अग्रवाल और कुलदीप सेन.