क्विंटन डिकॉक के शतक से दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत, सीरीज़ 1-1 से बराबर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-11-2025
Quinton de Kock's century powers South Africa to a resounding win, levelling the series 1-1
Quinton de Kock's century powers South Africa to a resounding win, levelling the series 1-1

 

इस्लामाबाद

पहले वनडे में आख़िरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से जीत दर्ज करने वाले पाकिस्तान को दूसरे मैच में करारी हार झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका ने फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे में क्विंटन डिकॉक के शानदार शतक और नांद्रे बर्गर की घातक गेंदबाजी के दम पर मेज़बान टीम को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली।

पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य 59 गेंदें शेष रहते 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। नांद्रे बर्गर ने घातक स्पेल डालते हुए शुरुआती झटके दिए और महज़ 22 रन पर 3 विकेट गिरा दिए। इसके बाद साइम अय्यूब और सलमान अली आगा ने पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतक लगाए और टीम को कुछ राहत दी।

साइम अय्यूब ने 66 गेंदों पर 53 रन, जबकि सलमान अली आगा ने 106 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। बाद में मोहम्मद नवाज़ ने भी शानदार 59 गेंदों पर 59 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।
फहीम अशरफ ने अंत में तेज़तर्रार 19 गेंदों में 28 रन (2 चौके, 2 छक्के) जोड़कर टीम को 269 तक पहुँचाया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से बर्गर ने 10 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि काबायोमजी पीटर ने 3 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ठोस रही। क्विंटन डिकॉक और लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। प्रीटोरियस 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डिकॉक ने टोनी डी जॉर्जी के साथ मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर जमकर प्रहार किया।

दोनों बल्लेबाजों के बीच 153 रनों की साझेदारी हुई। डि जॉर्जी ने 63 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे।वहीं, डिकॉक ने अपने पुराने अंदाज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 96 गेंदों पर शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने अपनी 119 गेंदों की पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाकर 123 रन* बनाए।

डिकॉक और मैथ्यू ब्रिजेस ने टीम को 40.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 270 रन तक पहुँचाया और आसान जीत दिलाई।इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है। तीसरा और निर्णायक मैच अब दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला साबित हो सकता है।