प्रिटोरियस ने रचा इतिहास, टेस्ट डेब्यू में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-06-2025
Pretorius created history, became the youngest cricketer to score 150 runs in Test debut
Pretorius created history, became the youngest cricketer to score 150 runs in Test debut

 

बुलावायो

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में 153 रन की शानदार पारी खेली और टेस्ट इतिहास में डेब्यू पर 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

प्रिटोरियस ने यह उपलब्धि 19 साल और 93 दिन की उम्र में हासिल की, जिससे वह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ जावेद मियांदाद से भी 26 दिन छोटे रहे। मियांदाद ने 1976 में लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 163 रन बनाए थे.

प्रिटोरियस न केवल टेस्ट इतिहास में पदार्पण शतक जमाने वाले पांचवें सबसे युवा खिलाड़ी बने, बल्कि यह कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए हैं./

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह दिन और भी खास रहा जब अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे कॉर्बिन बॉश ने भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिन की अंतिम तीसरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया.

पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 418 रन बना लिए थे, और वह पूरी तरह से हावी नजर आ रही है.