दुबई
इस साल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से पहले जितनी तनातनी देखी गई थी, उतनी मैच के दौरान नहीं हुई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने यह मैच मज़ेदार अंदाज़ में जीता। लेकिन मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने की घटना सुर्खियों में रही।
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान आगा सलमान और उनके साथी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की कोशिश की, मगर भारतीय टीम ने इसका जवाब नहीं दिया। जीत सुनिश्चित होने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए और उसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम के दरवाज़े बंद कर दिए गए।
इस घटना को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।
पीसीबी ने अपने पत्र में एमसीसी के नियमों का हवाला देते हुए भारत के इस व्यवहार की निंदा की है। साथ ही, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने मैच रेफरी की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए।
नक़वी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पीसीबी ने आईसीसी को शिकायत दी है कि मैच रेफरी ने आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी कानूनों का उल्लंघन किया है। उनकी भूमिका क्रिकेट की भावना के खिलाफ रही। हम मांग करते हैं कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से तत्काल हटाया जाए।”