पाकिस्तान ने भारतीय मैच रेफरी के खिलाफ आईसीसी में की शिकायत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-09-2025
Pakistan complains to ICC against Indian match referee
Pakistan complains to ICC against Indian match referee

 

दुबई

इस साल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से पहले जितनी तनातनी देखी गई थी, उतनी मैच के दौरान नहीं हुई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने यह मैच मज़ेदार अंदाज़ में जीता। लेकिन मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने की घटना सुर्खियों में रही।

मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान आगा सलमान और उनके साथी खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने की कोशिश की, मगर भारतीय टीम ने इसका जवाब नहीं दिया। जीत सुनिश्चित होने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए और उसके बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम के दरवाज़े बंद कर दिए गए।

इस घटना को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

पीसीबी ने अपने पत्र में एमसीसी के नियमों का हवाला देते हुए भारत के इस व्यवहार की निंदा की है। साथ ही, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने मैच रेफरी की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाए।

नक़वी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पीसीबी ने आईसीसी को शिकायत दी है कि मैच रेफरी ने आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी कानूनों का उल्लंघन किया है। उनकी भूमिका क्रिकेट की भावना के खिलाफ रही। हम मांग करते हैं कि एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से तत्काल हटाया जाए।”