अफ़ग़ानिस्तान के कोच की भूल : कहा, बांग्लादेश ने एशिया कप जीता है

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-09-2025
Afghanistan coach made a mistake: said Bangladesh has won the Asia Cup
Afghanistan coach made a mistake: said Bangladesh has won the Asia Cup

 

दुबई

बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब तक किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है। ‘टाइगर्स’ ने अब तक किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेला, हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। एशिया कप में बांग्लादेश तीन बार फाइनल में उतरा, लेकिन हर बार खिताब से चूक गया।

इसके बावजूद अफ़ग़ानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट को यह भ्रम हो गया कि बांग्लादेश एशिया कप जीत चुका है। कल होने वाले अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के मुकाबले से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रॉट ने यह बयान दिया। अपनी भूल का एहसास होने पर वे खुद थोड़े असहज दिखे।

ट्रॉट ने पत्रकारों से कहा, “मुझे तो यही लगा कि बांग्लादेश ने एशिया कप जीता है।” जब रिपोर्टरों ने उन्हें सुधारा कि बांग्लादेश केवल फाइनल तक पहुंचा है, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “ठीक है, उन्होंने खिताब नहीं जीता, लेकिन अब उनका लक्ष्य यही होगा।”

इसके बाद भी ट्रॉट अपने बयान पर आश्वस्त नजर आए और कहा कि उन्हें याद है बांग्लादेश ने वनडे प्रारूप में एक बार एशिया कप जीता था। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “क्या सच में नहीं जीता? अच्छा, रुकिए... मैं गूगल कर लेता हूं।”

इस पूरे वाकये ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का माहौल हल्का-फुल्का बना दिया और बांग्लादेशी पत्रकार भी मुस्कुरा उठे।