एशिया कप 2025 के लिए ओमान ने घोषित की टीम, पहली बार करेगा हिस्सा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-08-2025
Oman announced the team for Asia Cup 2025, will participate for the first time
Oman announced the team for Asia Cup 2025, will participate for the first time

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
ओमान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट ओमान के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि टीम पहली बार इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। टीम की कप्तानी अनुभवी ओपनर जतिंदर सिंह करेंगे.
 
ओमान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका सामना पाकिस्तान, भारत और मेज़बान यूएई से होगा. यह टीम पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप से अलग नज़र आ रही है. इस बार चार नए खिलाड़ियों – सु्फयान यूसुफ, ज़िक्रिया इस्लाम, फैज़ल शाह और नदीम खान – को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है.
 
टीम के हेड कोच दिलीप मेंडिस ने इस मौके पर कहा, “यह वास्तव में गर्व की बात है कि हम एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बन रहे हैं. हमारे खिलाड़ियों के लिए यह एक शानदार अवसर है कि वे वैश्विक मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें। भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व का क्षण होता है. टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और एक ओवर का जादू पूरे मैच को बदल सकता है.
 
उन्होंने आगे कहा कि टीम ने कड़ी मेहनत की है और राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों को अच्छा अनुभव दिया है. मेंडिस के मुताबिक, अब यह सिर्फ कौशल की नहीं बल्कि मानसिक मजबूती की भी परीक्षा होगी.
 
ओमान टीम का लक्ष्य इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में अपनी बढ़ती ताकत को साबित करना है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर टीम ने आत्मविश्वास के साथ खेला, तो वह एशिया की बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती दे सकती है.
 
ओमान की टीम – जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्ज़ा, विनायक शुक्ला, सु्फयान यूसुफ, आशीष ओडे़दरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सु्फयान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, ज़िक्रिया इस्लाम, हस्सनैन अली शाह, फैज़ल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.